IND VS BAN: सिराज(Siraj) ने छोड़ा कैच तो, गुस्से से आगबबूला हुए किंग कोहली, आपको बता दें , मोहम्मद सिराज ने छोड़ा आसान सा कैच तो भड़क गए विराट कोहली(Virat Kohli)।दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) ने गवाया बांग्लादेश पर दबाव बनाने का मौका।कैच छोड़ खुद को चोटिल कर बैठे सिराज।
भारत और बांग्लादेश(India and Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। चोटिल रोहित शर्मा(Rohit Sharma)की टीम की कमान एक बार फिर केएल राहुल के हाथों में है।बांग्लादेश को उनका यह फैसला पारी के दूसरे ही ओवर में भारी पड़ जाता लेकिन मोहम्मद सिराज की गलती से भारत के हाथ से एक सुनहरा मौका छूट गया है।यह वाक्या है पारी के दूसरे ओवर का। Big News! Sanju Samson: संजू सैमसन ने रणजी में मचाया तहलका ठोंक दिया 14 गेंदों पर 56 रन, देखें वीडियो
दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम को बल्लेबाज जाकिर हसन को आउट करने का मौका मिला था। उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेला। वहां बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज तैनात थे। उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा।गेंद उनके हाथों में भी आ गई थी ,लेकिन अंत में गेंद उनके हाथ से निकल गई और भारतीय टीम के हाथ से इतना बड़ा मौका छूट गया।जिस पर विराट कोहली बेहद गुस्से में दिखे।उन्होंने मोहम्मद सिराज को हाथों से इशारे कर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी।
मोहम्मद सिराज ने कैच तो छोड़ा ही साथ ही खुद को चोटिल भी कर बैठे।लाइट लगाने के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लग गई।वह उसी स्थान पर अपने कंधे को पकड़ कर बैठ गए।एक पल के लिए तो करोड़ों भारतीयों का दिल बैठ गया।मोहम्मद सिराज का चोटिल होना भारतीय टीम के सिर पर टेस्ट मैच हारने की तलवार लटका सकता था।हालांकि वह बहुत जल्दी उठकर फील्डिंग करने लगे।
बता दे दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।कुलदीप ने अपने पिछले मैच में 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था उसके बावजूद उन्हें playing11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। Big News! IND vs BAN 2nd Test Match: कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, कप्तान का ये कड़ा निर्णय बन सकता है हार की वजह