IND vs BAN Highlight : एक समय पर लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 300 रनों तक चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में ना पहुंच पाए, क्योंकि 144 रनों पर 6 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद दो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के पूरे प्लान पर पानी फेर दिया। पहले अश्विन ने और फिर रविंद्र जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी की। अश्विन और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है और खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर भी 290 के पार हो चुका था।
इस मुकाबले में आर अश्विन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था। वहीं, जडेजा ने थोड़ी ज्यादा गेंदें खेलीं, लेकिन वे भी अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने 73 गेंदों का सामना किया। बांग्लादेश के पास कोई प्लान बी इन खिलाड़ियों के लिए नजर नहीं आया। दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के स्पिनरों पर अटैक किया। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन को उन्होंने बिल्कुल भी बख्शा नहीं और पेसर भी फीके नजर आए।
An applause for @ashwinravi99 across ages! 👏👏
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SsE9w5VV4u
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
The @ashwinravi99 – @imjadeja partnership has grown from strength to strength and it is nearing 100.
Watch how they dominated the Bangladesh bowling attack.
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2 #INDvBANAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Lfmw0NgcGP
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Ashwin and Jadeja bring up a quick 50-run partnership between them.#TeamIndia 197/6https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SYB7NZxn4a
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया
रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच 140 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है और सातवें विकेट के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ये सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच साल 2004 में ढाका में सातवें विकेट के लिए 133 रनों का साझेदारी हुई थी। तेंदुलकर और जहीर के रिकॉर्ड को जडेजा-अश्विन ने धराशायी कर दिया है। आर अश्विन धीमे-धीमे अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि जडेजा पीछे-पीछे उनके साथ चल रहे हैं।
1️⃣5️⃣0️⃣-run partnership between @ashwinravi99 and @imjadeja and it takes #TeamIndia past the 3️⃣0️⃣0️⃣-run mark. 💪💪 #TeamIndia https://t.co/jV4wK7BOKA… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G6gZ7kmlAQ
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
पहले और दूसरे सेशन में भारत ने 88-88 रन बनाए
पहले और दूसरे सेशन में भारत ने 88-88 रन बनाए थे और दोनों सेशन में 3-3 विकेट गंवाए थे, लेकिन तीसरे सेशन में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। दोनों खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं और कोई भी विकेट नहीं गिरा है। इससे पता चलता है कि दोनों की बल्लेबाजी पर भारतीय मैनेजमेंट को कितना भरोसा है।
Ravindra Jadeja joins the party with his 21st Test FIFTY 👌🙌
Live – https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/ygmMlagxwk
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Lunch on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia 88/3
Scorecard – https://t.co/fvVPdgXtmj… #INDvBAN @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hshqX5Flfy
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
Read Also:
- IND vs BAN : ऋषभ पंत ने आउट होते ही गुस्से की झुंझलाहट से पटक दिया बल्ला, देखें वीडियो
- ऋषभ पंत ने धुआंधार बैटिंग से उड़ाया गर्दा, ताली बजाने लगे कप्तान रोहित, देखें वीडियो
- WhatsApp का नया फीचर्स आएगा आपके बहुत काम, तुरंत जान लीजिये