Home News IND vs BAN Highlights: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट...

IND vs BAN Highlights: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंदा , तिलक वर्मा ने बंगलादेशी गेंदबाजों के उड़ाए होश

0
IND vs BAN Highlights: India defeated Bangladesh by nine wickets in the semi-finals, Tilak Verma stunned the Bangladeshi bowlers.

Asian Games, India vs Bangladesh Highlights: हांगझोई एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच के विजेता से होगा। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 96 रन बनाए। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए और मैच अपने नाम किया।

भारत ने बांग्लादेश को हराया

भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल मैच में नौ विकेट से हराकर एशियाई खेल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और पाकिस्तान मैच के विजेता से होगा।

इस मैच में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 18 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 96 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन जाकिर अली ने बनाए। परवेज हुसन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ राकिबुल हसन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दो बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पांच बल्लेबाज सात से एक रन के स्कोर के बीच आउट हुए। भारत के लिए रवि साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिले।

97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। चौथे ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन पहुंच गया। नौवें ओवर में तिलक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी। भारत ने एक विकेट खोकर 9.2 ओवर में 97 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। तिलक वर्मा 26 गेंद में 55 और ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट रिपोन मोंडल ने लिया।

IND vs BAN Live Score: ऋतुराज-तिलक ने संभाली पारी

शून्य के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने पारी संभाली है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और टीम इंडिया आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही है। दोनों बल्लेबाज तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है।

IND vs BAN Live Score: भारत की खराब शुरुआत

97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम का खाता खुलने से पहले ही यशस्वी जायसवाल आउट हो चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, लेकिन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। रिपोन मोंडल ने उन्हें मृत्युंजय चौधरी के हाथों कैच कराया। अब कप्तान ऋतुराज के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर हैं।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 96 रन बनाए

एशियाई खेलों के सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 97 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 96 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन जाकिर अली ने बनाए। परवेज हुसन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा सिर्फ राकिबुल हसन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दो बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पांच बल्लेबाज सात से एक रन के स्कोर के बीच आउट हुए।

भारत के लिए रवि साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को एक-एक विकेट मिले।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा

81 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है। राकिबुल हसन छह गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शाहबाज अहमद ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। अब रिपोन मंडल और जाकिर अली क्रीज पर हैं।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा

65 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा है। मृत्युंजय चौधरी 11 गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवि बिश्नोई ने उन्हें विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

58 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर चुके हैं। साई किसोर ने अफीफ हुसैन को सात रन के स्कोर पर आउट किया। शिवम दुबे ने उनका कैच पकड़ा। यह इस मैच में उनका तीसरा विकेट है। अब जाकिर अली और मृतुंजय चौधरी क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 60 रन है।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। अफीफ हुसैन और जाकेर अली क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी

45 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और रवि साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, तिलक वर्मा को एक सफलता मिली। बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल मैच में संघर्ष कर रही है।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के चार विकेट गिरे

36 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। परवेज हुसैन 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तिलक वर्मा ने उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया है और इस टीम के लिए 100 रन का स्कोर हासिल करना भी मुश्किल होगा। अफीफ हुसैन के साथ शहादत हुसैन क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 40 रन है।

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है। जाकिर हसन खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। अब परवेज हसन के साथ अफिफ हुसैन क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन है।

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। सैफ हसन दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

18 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा है। रवि साई किशोर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने महमुदुल हसन जॉय को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन ने 10 गेंद में पांच रन बनाए।

IND vs BAN Live: परवेज-महमूदुल क्रीज पर

चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं। फिलहाल महमूदुल पांच रन और परवेज 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs BAN Live: बांग्लादेश की पारी शुरू

बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन जॉय और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग के लिए उतरे हैं। अर्शदीप ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट गंवाए एक रन है। गेंद काफी स्विंग हो रही है। ऐसे में भारत के चार स्पिनर खिलाने का फैसला कितना सही साबित होगा यह समय बताएगा। अर्शदीप का साथ शिवम दुबे निभा रहे हैं। वह दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं। चार स्पिनर में शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर हैं।

भारत:

 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश:

जाकर अली (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, रकीबुल हसन, रिपोन मंडल।

IND vs BAN Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। भारतीय कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज बाएं हाथ के स्पिनर के साथ-साथ लोअर ऑर्डर के अच्छे बैटर भी हैं। शाहबाज भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। वह पहले ही तीन वनडे खेल चुके हैं। शाहबाज के आने के साथ ही टीम इंडिया सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेस बॉलर के साथ मैदान में उतरी है। अर्शदीप सिंह एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे। वहीं, ऑलराउंडर शिवम दुबे तेज गेंदबाजी में उनका साथ निभाएंगे। वहीं, टीम इंडिया चार स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है। शाहबाज के अलावा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आर साई किशोर प्लेइंग-11 में शामिल हैं। भारत की बल्लेबाजी में भी डेप्थ आया है।

IND vs BAN Live: टॉस के लिए दोनों कप्तान आए

टॉस के लिए दोनों कप्तान आ चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और सैफ हसन मैच रेफरी के साथ मैदान पर आ चुके हैं।

IND vs BAN Live: हांगझोऊ में कुछ देर पहले हो रही थी बारिश

हांगझोऊ में कुछ देर पहले बारिश हो रही थी। हालांकि, अब बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटा लिए गए हैं। टॉस में भी शायद इसी वजह से देरी हो रही है। हालांकि, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

IND vs BAN Live: भारत ने नेपाल और बांग्लादेश ने मलयेशिया को हराया था

टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराया था। बांग्लादेश की बात करें तो उसने मलयेशिया के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर मात्र 116 रन बनाए थे। जवाब में मलयेशिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन बना सकी थी।

IND vs BAN Live Score:

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी और साथ ही देश के नाम कम से कम रजत पदक पक्का करना चाहेगी। बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया पर सिर्फ दो रन से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की कप्तानी सैफ हसन कर रहे हैं।

 

Exit mobile version