टेस्ट सीरीज में कब्जा करने के बाद अब भारत ने टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को हरा दिया। दिल्ली का किला 86 रन से फतह करते ही तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब भारत के पास 2-0 की अजेय लीड हो चुकी है। भारत ने श्रृंखला का पहला मैच सात विकेट से जीता था। तीसरा और आखिरी मैच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो बांग्लादेश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होगा तो भारतीय टीम उसे भी अपने नाम कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
Rinku Singh departs after a solid knock of 53 off just 29 deliveries.
Watch his half-century moment here 👇👇
Live – https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oWII6THYjt
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
रेड्डी ने 74 रन बनाए और दो विकेट भी लिए
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दूसरा मैच नीतीश कुमार रेड्डी (34 गेंद में 74 रन) और रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) के लिए याद रखा जाएगा। रेड्डी ने गेंदबाजी में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट भी लिए।
Maiden T20I Half-Century for Nitish Kumar Reddy 🔥🔥
Watch him hit two consecutive sixes off Rishad Hossain’s bowling!
Live – https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jmq5Yt711n
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
इससे पहले रेड्डी ने रिंकू के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा और चौथे विकेट के लिए 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 221/9 तक पहुंचाया। टी-20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने किसी मैच में सात गेंदबाज आजमाए हो, दिलचस्प है कि सभी को विकेट भी मिले, इस तरह बांग्ला टाइगर्स नौ विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना पाई।
Delight in Delhi! 🥳#TeamIndia register a 86-run win in the 2nd T20I and seal the series 2⃣-0⃣
Scorecard – https://t.co/Otw9CpO67y#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KfPHxoSZE4
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
भारत के लिए सात गेंदबाजों ने की बॉलिंग
बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया, उन्होंने 39 गेंद की पारी में तीन छक्के लगाए। बल्ले से कमाल करने के बाद रेड्डी ने दो विकेट भी चटकाए। वरुण चक्रवर्ती को भी दो सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए परवेज हुसैन इमोन (12 गेंद में 16 रन) ने अर्शदीप के पहले ओवर में तीन चौके जड़ आक्रामक शुरुआती की, लेकिन इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में उन्हें बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था। 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रेड्डी ने तंजिम हसन को आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना पहला विकेट लेने के बाद महमुदुल्लाह को चलता किया।
रिंकू की भी फिफ्टी, हार्दिक का भी बल्ला चला
अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पारी में चार चौके और सात शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से छह गेंद में 15 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
- Ratan Tata Successors: कौन होगा अगला रतन टाटा का अगला उत्तराधिकारी? रेस में ये नाम शामिल
- 108MP रियर और 32MP के सेल्फी कैमरा वाले फोन की फ्लिपकार्ट पर तगड़ी डील, कीमत रह गयी आधी
- फ्लिपकार्ट सेल से 32 इंच का Smart TV खरीदें मात्र; ₹6490 में , घर बन जायेगा सिनेमा