Home News IND vs BAN: इस धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग के दम पर...

IND vs BAN: इस धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग के दम पर बांग्लादेशी खेमे मे मचायी खलबली

0
IND vs BAN: इस धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग के दम पर बांग्लादेशी खेमे मे मचायी खलबली

India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है. इस प्लेयर ने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. इस खिलाड़ी की वजह से ही टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच पाई है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में

इस प्लेयर ने किया कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने इन फॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया था. तब लग रहा था कि टीम इंडिया 300 रनों के आस-पास ही सिमट जाएगी, लेकिन इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले गए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की. अश्विन ने टेस्ट करियर की 13वीं हाफ सेंचुरी लगाई. वह 58 रन बनाकर आउट हुए.

कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट के अपना बेस्ट स्कोर बनाया है. उन्होंने अश्विन का बेहतरीन तरीके से साथ निभाया. कुलदीप ने 40 रनों का योगदान दिया है. उन्होंने अभी तक मैच में चार विकेट भी हासिल किए हैं.

टीम इंडिया को जिताए कई मैच

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में टिककर बैटिंग करते हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक दर्ज हैं, जिसमें से चार उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए हैं. वहीं, एक शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा है. उन्होंने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 2931 रन बनाए हैं और गेंद से उन्होंने 442 विकेट भी हासिल किए हैं.

भारतीय टीम ने कसा शिकंजा

भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन पहले पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और बांग्लादेश टीम के ऊपर शिकंजा कस दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 और कुलदीप यादव ने चार विकेट हासिल किए. एक विकेट उमेश यादव के खाते में गया. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की पारियों की वजह से टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंच पाई थी. New Team India: शमी-भुवनेश्वर हो सकते है टीम इंडिया से बाहर, ये दो धाकड़ खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार

Exit mobile version