IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर पिछले कुछ समय से कई बदलाव नजर आ रहे हैं। पिछले एक-दो साल में कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो करीब पिछले 6 महीनों से टीम के साथ सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह गया है। उम्मीद थी कि रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद शायद बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें मौका मिले, लेकिन नहीं एक और सीरीज में वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आए। इससे पहले भी तीन सीरीज में वह सिर्फ स्क्वॉड में ही रह गए लेकिन कैप आज तक उन्हें नहीं मिल पाई।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी? दरअसल हम बात कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी की। उन्हें पहली बार जून के अंत में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल को इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी ले जाया गया, लेकिन यहां भी वह बेंच ही गर्म करते दिखे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी ऐसा ही उनके साथ हुआ। फिर उम्मीद थी बांग्लादेश में राहुल डेब्यू करेंगे लेकिन यहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी।
🚨 Team News 🚨
2⃣ changes for #TeamIndia as @ishankishan51 & @imkuldeep18 are named in the team. #BANvIND
Follow the match 👉 https://t.co/HGnEqugMuM
A look at our Playing XI 🔽 pic.twitter.com/pZY5cfh8HR
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
जानिए कैसा रहा राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन?
राहुल त्रिपाठी के प्रदर्शन की बात करें तो वह लगातार आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी वह लगातार अच्छा करते आए हैं। उन्होंने पिछले 8 लिस्ट ए मुकाबलों में 3 शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम इन आठ मुकाबलों में 524 रन दर्ज हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है नाबाद 156 रन। इसके अलावा अगर उनके आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह 74 पारियों में 27.66 की औसत से 1798 रन बना चुके हैं। उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज हैं और खास बात है उनका स्ट्राइक रेट जो ओवरऑल 140 से भी ऊपर का है। पिछले दो आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह इस प्रकार है:-
इस मैच में केएल राहुल बनेंगे कप्तान
कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के बाद ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे और आखिरी वनडे से वह बाहर हैं। ऐसे में कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं। आखिरी वनडे में रोहित की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया और दीपक चाहर की जगह अतिरिक्त स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिली। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर राहुल त्रिपाठी पर विश्वास नहीं जताया और उनका एक और दौरा टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टूरिस्ट के तौर पर ही खत्म हो गया।
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की Playing 11
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।