Home Sports IND vs BAN: यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, खास क्लब...

IND vs BAN: यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, खास क्लब में हुई एंट्री

0
Yashasvi Jaiswal Record

IND vs BAN, Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल, ऐसा युवा खिलाड़ी जिसने अपने जीवन में आए संघर्षों को क्रिकेट में रोड़ा नहीं बनने दिया. जायसवाल ने टीम इंडिया में बतौर ओपनर पिछले साल डेब्यू किया और 10 टेस्ट में ही ऐसा रनों का अंबार लगाया कि सुनील गावस्कर भी पीछे हो चुके हैं. जायसवाल ने डॉन ब्रैडमैन के क्लब में धमाकेदार एंट्री की. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में जायसवाल फ्लॉप रहे लेकिन अपने 10 टेस्ट पूरे होने के बाद खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

जायसवाल ने 10 टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अपना 10वां टेस्ट खेल रहे हैं. चेपॉक में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल ने बेहतरीन अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला. यशस्वी महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उन्होंने शुरुआती 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के मामले में जायसवाल ने दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पछाड़ दिया है.

10 टेस्ट में ब्रैडमैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

शुरुआती 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होने इस दौरान 1446 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल 10 टेस्ट के बाद 1094 रन बना चुके हैं. भारतीय खिलाड़ियों में यशस्वी टॉप पर पहुंच चुके हैं जबकि वर्ल्ड में जायसवाल का नाम चौथे नंबर पर आता है.

सुनील गावस्कर के नाम था रिकॉर्ड

डेब्यू समेत 10 टेस्ट में दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी रनों की बौछार कर दी थी. उनके नाम 978 रन दर्ज थे. बांग्लादेश सीरीज के बाद यशस्वी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बैटिंग करते नजर आएंगे. इस दौरान उनके पास रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलने का भी बेहतरीन चांस रहेगा.

Read Also: 

Exit mobile version