Home Sports IND vs ENG 2nd Playing 11 : यशस्वी जायसवाल बाहर, श्रेयस अय्यर...

IND vs ENG 2nd Playing 11 : यशस्वी जायसवाल बाहर, श्रेयस अय्यर ने बताया भारत की प्लेइंग 11 में कौन नहीं?

0
IND vs ENG 2nd Playing 11

IND vs ENG 2nd Playing 11 : भरतीये टीम का भौकाल इंग्लैंड टीम का बुराहाल जी हाँ दोस्तों वनडे सीरीज की शुरूआत में ही भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में ही इंग्लैंड टीम को बुरी तरह रौंदकर रख दिया था। भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड टीम की एक न चली। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में इंग्लैंड टीम भारतीय टीम के सामने बुरी तरह पस्त नजर आयी। जी हाँ दोस्तों इंग्लैंड टीम का जिस चीज को लेकर भय था वही हुआ, डर था कि कहीं शिकस्त न मिल जाये और वही मैदान पर हुआ। भारतीय टीम ने 6 फरवरी को इंग्लैंड टीम को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत से की।

चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारत को तैयारियों का जायजा लेने के लिए 2 और मैच बाकी है। इन 2 मैचों में टीम अपने सभी विकल्प आजमाने का प्रयास करेगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम एक्शन में नजर आ रही है जी हाँ वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जाएगा। कौन से प्लेयर को टीम से बाहर किया जायेगा और किसे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा इसका अपडेट आ चुका है। जी हाँ दोस्तों भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हो सकते हैं।

आइये जानते हैं कैसी होगी नयी प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव बल्लेबाजी और दूसरा गेंदबाजी में हो सकता है। बल्लेबाजी में बदलाव तो लगभग तय है। विराट कोहली घुटने में तकलीफ के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाये थे लेकिन अब दूसरे वनडे में उनकी वापसी तय है। नागपुर में धुंआधार अंदाज में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया कि कोहली उपलब्ध होते तो वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते। विराट कोहली की टीम में वापसी जानिए किसकी जगह खेलेंगे किंग कोहली ? विराट कोहली के न होने पर यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया।

शुभमन गिल नंबर 3 और विराट कोहली नंबर 4 पर

उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। श्रेयस अय्यर की बातों से ऐसा लगा कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ओपनिंग के पसंद हैं। शुभमन गिल नंबर 3 और विराट कोहली नंबर 4 पर होते। इसकी एक वजह कोच गौतम गंभीर हैं, जिनको लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन पसंद है। नागपुर में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया है ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रख पाना मुश्किल है।

ऐसे में कोहली की वापसी जायसवाल की जगह हो सकती है। हर्षित राणा की जगह मिल सकता है अर्शदीप सिंह को मौका। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को अपने सभी विकल्प आजमाने हैं। ऐसे में गेंदबाजी में भी एक बदलाव हो सकता है। हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

अगर वह फिट नहीं होते हैं तो हर्षित को भी मौका मिल सकता है। ऐसे में अर्शदीप और राणा को दो-दो मैच दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने चोट से वापसी की है। ऐसे में उन्हें दूसरे वनडे में भी मौका मिल सकता है। जानिए कैसा है श्रेयस अय्यर का वनडे रिकॉर्ड। श्रेयस अय्यर ने पिछली 10 वनडे पारियों में अय्यर ने 60 प्वाइंट 6 के औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

इस प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की न होना चौंकाने वाला है। अय्यर जब क्रीज पर आए तब भारत ने 5 प्वाइंट 2 ओवर में 2 विकेट पर 19 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

जानिए कैसी होगी दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,
  • श्रेयस अय्यर,केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,
  • अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,
  • हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

और पढ़ें – WPL 2025 Full Schedule : WPL 2025 का फुल शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल, जानिए कब कहाँ कैसे देखें लाइव

Exit mobile version