Ind vs Eng 3rd Test: राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज(Dhruv Jurel and Sarfaraz) को मिला डेब्यू का मौका भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. बैटर सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल पहली बार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं.
Sarfaraz Khan-Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. 26 साल के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को आख़िरकार भारत की मेडन टेस्ट कैप मिली. वहीं, 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी पहली बार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी है.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सरफराज और ध्रुव जुरेल का डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में बल्ले से आग उगलने वाले सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए खेलने का मौका मिल गया है. भारत के पूर्व दिग्गज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने सरफराज को मेडन टेस्ट कैप सौंपी. बता दें कि सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीबन 70 का औसत है. वहीं, 23 साल के ध्रुव जुरेल को भी डेब्यू का मौका मिला है. उन्हें केएस भरत की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
Read Also: David Warner Retirement : “इस दिन लूंगा सन्यास”, डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
टॉस जीतकर क्या बोले रोहित?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमने कुछ बदलाव किए हैं. चार बदलाव किए हैं. कुछ चोटें और कुछ लोग पिछले गेम से वापसी कर रहे हैं. दो डेब्यू. सिराज और जड़ेजा वापस आ गए हैं. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार नहीं खेल रहे. यह अच्छी पिच लग रही है, पिछली दो पिचों से बेहतर, जिन पर हमने खेला है. राजकोट की पिच अच्छी मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगी यह खराब होती जाएगी. जरूरत पड़ने पर प्लेयर्स ने टीम के लिए काम किया है. अगले तीन टेस्ट मैच भी पहले दो की तरह ही रोमांचक होंगे. हमें अपना फोकस इस मैच पर रखना होगा और देखना होगा कि हम कैसे अच्छा कर सकते हैं.’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
Read Also: ODI ICC Rankings : मोहम्मद नबी ने छीना नंबर-1 ODI ऑलराउंडर का ताज, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी