Home News IND Vs ENG 4th test : जसप्रीत बुमराह को मिला रेस्ट, चौथे...

IND Vs ENG 4th test : जसप्रीत बुमराह को मिला रेस्ट, चौथे टेस्ट मैच में ये धुरन्धर होंगे उपकप्तान के हक़दार

0
IND Vs ENG 4th test : जसप्रीत बुमराह को मिला रेस्ट, चौथे टेस्ट मैच में ये धुरन्धर होंगे उपकप्तान के हक़दार

India vs England 4th Test: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट मिला है आपको बता दें चौथे टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल है कि चौथे टेस्ट मैच में उपकप्तान कौन होगा? दरअसल अभी तक बुमराह तीनों मैचों में टीम इंडिया के उपकप्तान थे।

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है यानी बुमराह अब रांची टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। इससे पहले सीरीज के तीनों टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह खेले थे और वो टीम इंडिया के उपकप्तान भी थे। अब बुमराह के बाहर होने के बाद बड़ा सवाल ये है कि आखिर चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का उपकप्तान कौन होगा?

इन 3 खिलाड़ियों का नाम आया सामने

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे। अभी तक बुमराह ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए थे। जिसके बाद बुमराह को चौथे मैच के लिए आराम देना कहीं न कहीं एक सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं अब दूसरा बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि बुमराह की जगह चौथे टेस्ट मैच में कौनसा खिलाड़ी टीम इंडिया का उपकप्तान होगा।

2. रवींद्र जडेजा || Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में जडेजा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रांची टेस्ट मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी में जडेजा को भी टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

3. शुभमन गिल || Shubhman Gill

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन भी इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद गिल ने दूसरे और तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। अब चौथे टेस्ट मैच में गिल को भी बुमराह की जगह उपकप्तान बनाया जा सकता है।

सीरीज का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। फिलहाल टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है।

 Read Also: IND vs ENG 4th test match : चौथे मैच से पहले पिच को लेकर आया बड़ा अपडेट! जानकर इंग्लिश प्लेयर के होश

Exit mobile version