Home Sports Ind vs Eng 4th Test Pitch Report : जानिए, मैनचेस्टर पिच की...

Ind vs Eng 4th Test Pitch Report : जानिए, मैनचेस्टर पिच की ताजा रिपोर्ट और दोनों टीमों रिकॉर्ड?

0
Ind vs Eng 4th Test Pitch Report

Ind vs Eng 4th Test Manchester Pitch report: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। वैसे तो यहां टीम इंडिया का टेस्ट में जीत का खाता नहीं खुला है। टीम इंडिया पर इस मैच में दो तरफा दबाव होगा, क्योंकि एक तो उनको सीरीज में बराबरी करने के लिए इस मैच में जीत चाहिए। इसके अलावा मैनचेस्टर में टीम इंडिया को कभी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है तो इस कलंक को भी धुला जा सकता है। इससे पहले जान लीजिए कि मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से 33 मुकाबले मेजबान टीम ने जीते हैं, जबकि 15 मैचों में ही बाहर की टीमों को जीत मिली है। एक मुकाबला न्यूट्रल टीम ने भी यहां जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 मैचों में टीमों को जीत मिली है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां सिर्फ 17 मुकाबले जीत सकी है।

टॉस के नजरिए से देखें तो यहां टॉस की भूमिका काफी अहम होती है। 29 मुकाबले उन टीमों ने जीते हैं, जिन्होंने टॉस जीता है, जबकि 20 मैचों में टॉस हारने वाली टीम भी मुकाबला जीती है। 36 मुकाबले अब तक यहां ड्रॉ रहे हैं।

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए यहां औसत स्कोर 324 है, जो काफी ज्यादा है। हालांकि, ओपनिंग स्टैंड का एवरेज इस मैदान पर 33.86 का है, जो दोनों ही टीमों के सलामी बल्लेबाजों को चिंता में डाल सकता है।

इस मैदान पर टीम इंडिया हो चुकी है ढेर

टीम इंडिया यहां 58 रन पर ढेर हो चुकी है, जबकि सबसे बड़ा स्कोर इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। उन्होंने 1964 में 656 रनों पर पारी घोषित की थी। गेंदबाजों के नजरिए से इस मैदान को देखें तो रन प्रति विकेट एवरेज यहां 31 के करीब है। हालांकि, जो पिछले 8-10 साल में यहां पिच बदली हैं। पिछले करीब 2 साल के मैचों को देखें तो पिच सपाट रही है, तेज गेंदबाजों को उतनी मदद यहां मिल नहीं पाती है।

Read Also:

Exit mobile version