Home Tec/Auto OnePlus का यह नया फोन 15T लांच?, चेक डिटेल्स

OnePlus का यह नया फोन 15T लांच?, चेक डिटेल्स

0
OnePlus launches this new phone 15T?

OnePlus अगले साल यानी 2026 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स पर तेजी से काम कर रहा है। अगले साल लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज में OnePlus 15T भी शामिल है। कंपनी का यह फोन शाओमी 16 और सैमसंग गैलेक्सी S26 को कड़ी टक्कर दे सकता है। वनप्लस 15T को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच इस फोन की कीमत को लेकर एक नई लीक आई है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दावा किया कि कीमत OnePlus 13T से ज्यादा आकर्षक होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि OnePlus 15T का लॉन्च प्राइस वनप्लस 13T से कम हो सकता है।

इस फोन में(OnePlus 15T) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

वनप्लस 13T भारत में वनप्लस 13s के नाम से लॉन्च हुआ था। फोन में कंपनी जो कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है, उसको कुछ यूजर्स ने पसंद किया है और कुछ को यह खास पसंद नहीं आया। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग और IP68 रेटिंग की भी कमी है। माना जा रहा है कि वनप्लस 13T के साथ कंपनी इन खामियों को दूर करते हुए यूजर्स को फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप (मेन, अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो) ऑफर कर सकती है। साथ ही इसमें आपको 3D फिंगरप्रिंट सेंसर और वायरलेस चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।

7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है फोन(OnePlus 15T)

  • लीक रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 6.3 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 2 देखने को मिल सकता है।
  • इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस पिछले वर्जन से 25 पर्सेंट फास्ट है। फोन की बैटरी भी बड़ी हो सकती है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। आपको इस फोन में 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।
  • ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Oxygen OS 16 पर काम करेगा। साथ ही फोन में कंपनी कई अडवांस्ड एआई पावर्ड टूल भी दे सकती है। फोन के ग्लोबल प्राइस के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन यूएस में यह 600 डॉलर के आसपास की कीमत पर एंट्री कर सकता है।

Read Also:

स्पोर्ट की ताजा अपडेट के लिए वीडियो देखें –

Exit mobile version