India vs England Dharamshala Test Kuldeep Yadav Five Wickets: कुलदीप यादव ने अंग्रेज बल्लेबाजों पर चलायी जादू की छड़ी धर्मशाला में फहराया पंजे का परचम आपको बता दें, कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट के पहले दो सेशन में ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी अस्त-व्यस्त कर दी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल पूरा किया। इतना ही नहीं 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की।
IND vs ENG 5th Test Kuldeep Yadav Five Wickets: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में शानदार आगाज किया। कुलदीप की फिरकी में अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह फंस गए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल यहां पूरा किया। उन्होंने पहले इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप यादव ने खाता भी नहीं खोलने दिया और अपना पांचवां विकेट झटका। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने खास पचासा भी पूरा किया था। इंग्लैंड की टीम मुश्किल में फंस गई और उसने 175 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया।
4⃣th FIFER in Tests for Kuldeep Yadav! 👏 👏
What a performance this has been! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zVGuBFP92l
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
कुलदीप यादव ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
कुलदीप यादव का यह 12वां टेस्ट मैच है। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो को आउट कर अपना चौथा विकेट लेते हुए कुलदीप ने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। स्टोक्स का विकेट उनके करियर का 51वां विकेट था। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत शानदार है। वह तकरीबन 12 की औसत से 51 टेस्ट विकेट पूरे कर चुके हैं। अभी उनके आगे काफी लंबा टेस्ट करियर पड़ा है।
🚨 Milestone Alert 🚨
5⃣0⃣ Test wickets (and counting)! 👌 👌
Congratulations, Kuldeep Yadav! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @imkuldeep18 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SaY25I2E8b
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
इंग्लैंड ने 8 रन पर गंवाए पांच विकेट
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक समय 175 रन पर तीन विकेट था। फिर इसके बाद कुलदीप, जडेजा और अश्विन की तिकड़ी ने 8 रन के अंदर अंग्रेजों के पांच खिलाड़ी वापस पवेलियन भेज दिए। 183 पर इंग्लैंड का स्कोर हो गया 8 विकेट। वहीं ओपनिंग साझेदारी बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 64 रन की थी। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। क्रॉली एकमात्र सफल बल्लेबाज अभी तक साबित हुए जिन्होंने 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
बेन स्टोक्स ने जीता टॉस जीतकर किया था पहले बल्लेबाजी का फैसला
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कहा जा रहा था कि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने इसे गलत ठहरा दिया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर था 2 विकेट पर 100 रन। उसके बाद चायकाल तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए थे। दूसरे सेशन में इंग्लिश टीम के छह विकेट गिरे। जिसमें से तीन कुलदीप, दो अश्विन और एक जडेजा को मिला।
Read Also: IPhone की बिक्री अचानक हुई कम, सामने आई बड़ी वजह जानकर चौंके ग्राहक