Home News ​अभिषेक शर्मा का जलवा! आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर वन बल्लेबाज

​अभिषेक शर्मा का जलवा! आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर वन बल्लेबाज

0
ICC T20I Rankings Update, Abhishek Sharma

ICC T20I Rankings Update, Abhishek Sharma : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक अभिषेक शर्मा ने इतिहास रचने का काम किया है। अभिषेक अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। अभिषेक ने इधर कोई मैच तो नहीं खेला है, लेकिन ट्रेविस हेड के नीचे जाने का सीधा सीधा फायदा अभिषेक को मिल गया है। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले वे अब चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

कैसे बिना खेले ही नंबर वन बन गए अभिषेक शर्मा?

​अभिषेक शर्मा ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। उनकी रेटिंग इस वक्त 829 की है। ये बात सही है कि अभिषेक ने कोई मैच खेले बगैर ही टॉप की कुर्सी हथिया ली है। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नीचे आ गए हैं। उन्हें रेटिंग का नुकसान हुआ है। ट्रेविस हेड का इससे पहले पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा हुआ करता था, लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं। हेड की रेटिंग अब 814 की हो गई है।

जानिए कैसा है बाकी खिलाड़ियों का हाल?

पहले दो बल्लेबाजों के बाद बाकी की रैंकिंग में ज्यादा असर नहीं पड़ा है। तीसरे नंबर पर भारत के तिलक वर्मा हैं। उनकी रेटिंग 804 की है। इंग्लैंड के फिल साल्ट 791 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं। जॉस बटलर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 772 की है। भारत के सूर्यकुमार यादव इस वक्त 739 की रेटिंग के साथ इस वक्त नंबर 6 पर चल रहे हैं। श्रीलंका के ​पथुम निसंका 736 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ड 725 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर हैं।

अभिषेक के साथ जोश इंग्लिस जलवा हाई

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने एक साथ छह स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शे होप 690 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर हैं। यानी टॉप 10 की बात की जाए तो उसमें केव तीन ही बल्लेबाज इधर से उधर हुए हैं।

खास तौर पर अभिषेक शर्मा की बात सबसे ज्यादा की जा रही है। अब अभिषेक शर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे ​पहले विराट कोहली, गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव इससे पहले नंबर एक बल्लेबाज टी20 रैंकिंग में बन गए हैं।

Read Also:

Exit mobile version