Home News IND vs ENG 5th test match 7th march: भारत-इंग्लैंड का धर्मशाला टेस्ट...

IND vs ENG 5th test match 7th march: भारत-इंग्लैंड का धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द? स्लीट का खतरा

0
IND vs ENG 5th test match 7th march: भारत-इंग्लैंड का धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द? स्लीट का खतरा

IND vs ENG 5th test match 7th march: भारत-इंग्लैंड का धर्मशाला टेस्ट मैच होगा रद्द? आइये जानते हैं पूरी रिपोर्ट, आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने 3 जीते हैं और सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त के साथ आगे चल रही है।

धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए मौसम को लेकर खबर बिलकुल भी अच्छी नहीं है। मुकाबला हो पाएगा या नहीं? इसे लेकर भी संदेह है। पहाड़ पर स्टेडियम होने के कारण मौसम को लेकर पूर्वानुमान ठीक नहीं है। मैदान पर स्लीट गिरने की संभावना है। कितने दोनों का खेल हो पाएगा, इस बारे में फ़िलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

आइये जानते हैं क्या होती है स्लीट?

जमी हुई बारिश जब बूंदों के माध्यम से नीचे आती है, तो इसे स्लीट कहा जाता है। इसे ही ओलावृष्टि भी कहते हैं। बारिश की बूंदों के साथ जब जमी हुई बूंदें भी गिरती हैं, तो इसे स्लीट कहा जाता है। इससे मुकाबले के ऊपर खतरा हो सकता है। स्लीट और बर्फ में अंत होता है। अंग्रेजी में जिसे स्नो कहा जाता है। जब जल वाष्प वातावरण में जाकर बर्फ के क्रिस्टल में जम जाता है, उसे स्नो कहते हैं। इसकी कोमल बूंदें ठंड के मौसम में धरती पर गिरती हैं। धर्मशाला में स्नो गिरने के आसार भी हैं।

 Read Also: T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं मिलेगा इन तीन खूंखार खिलाड़ियों को मौका, फैंस हैरान

वर्ल्ड कप मैच में छाये थे बादल

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला में ही था। इस दौरान मैच भी रुका था। ऐसा लग रहा था जैसे बादल के टुकड़े मैदान पर उतर आए हैं। हर तरफ धुंध जैसी हो गई थी। मैच बीच में रुका और बाद में इसे फिर से शुरू किया गया था। धर्मशाला में अक्सर मौसम करवट बदल लेता है।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम की बात करें, तो कई चीजें एक्स आठ देखने को मिल सकती है। तूफ़ान और तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बारिश का पूर्वानुमान भी है। 7 मार्च को मैच होना है, इस दिन तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। काफी ठंड होगी। इस तरह का तापमान भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को मोहाली में खेले गे टी20 मैच के दौरान था।

 Read Also:  200MP और 108MP कैमरा वाले फोन की अचानक घटी कीमत, 7 मार्च है लास्ट डेट

Exit mobile version