Home News IND Vs ENG: अक्षर पटेल आग उगलती गेंद ने “जॉनी बेयरस्टो” का...

IND Vs ENG: अक्षर पटेल आग उगलती गेंद ने “जॉनी बेयरस्टो” का उड़ाया स्टम्प, देखें वायरल वीडियो

0
IND Vs ENG: अक्षर पटेल आग उगलती गेंद ने "जॉनी बेयरस्टो" का उड़ाया स्टम्प, देखें वायरल वीडियो

IND Vs ENG: Akshar Patel’s fiery ball blows up Jonny Bairstow’s stump, watch viral video : अक्षर पटेल की आग उगलती गेंद ने “जॉनी बेयरस्टो” का उड़ाया स्टम्प, खतरनाक और सटीक बॉलिंग का कारनामा पेश करते दिखे अक्षर पटेल जिसे देख आपके भी उड़ जायेंगे होश। हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय स्पिनर्स ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया। इसी बीच अक्षर पटेल की एक गेंद को मैजिक बॉल कहा जाने लगा।

IND Vs ENG: Akshar Patel’s fiery ball blows up Jonny Bairstow’s stump, watch viral video :  भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मेहमान टीम की शुरुआत तेजतर्रार रही लेकिन उसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने कमाल करना शुरू कर दिया। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को फंसाया। उसके बाद अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला। पटेल ने लंच के बाद अंग्रेजों को धूल चटाई। सबसे ज्यादा चर्चा हुई उनकी उस गेंद की जिस पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया और इसे लोगों ने मैजिक बॉल भी कहा।

बेयरस्टो चारों खाने चित

अक्षर पटेल की इस बॉल में बेहतरीन टर्न देखने को मिला। उनके गेंद पिच मिडिल स्टंप पर हुई लेकिन टर्न होने के बाद बेयरस्टो का स्टंप उखाड़ ले गई। इसके बाद बेयरस्टो अपना बैलेंस भी खो बैटे और उनके हाथ जमीन पर आ गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ जिस तरह वह चित हो गए। उनकी इस गेंद का वीडियो काफी जमकर वायरल हो रहा है। इसको लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

भारतीय स्पिनर्स का जलवा

भारत के स्पिनर्स ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन से ही कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। पहले दिन दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। इसमें से सात विकेट स्पिनर्स ने झटके। तीन विकेट रवींद्र जडेजा को मिले। जबकि 2-2 विकेट अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने लिए। पहले सेशन में तीन विकेट गिरे थे तो दूसरे सेशन में भारतीय बॉलर्स ने पांच विकेट झटके।


चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 215 रन था। कप्तान बेन स्टोक्स टी ब्रेक तक 43 रन बनाकर नाबाद थे। इस मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने एकसाथ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और भारत की सबसे सफल जोड़ी बनी।

 Read Also: Flipkart पर धुआंधार डिस्काउंट! MOTOROLA का झक्कास फोन, जानिए कीमत, फीचर्स…..

Exit mobile version