भारत को इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर टेस्ट सीरीज़ पर कब्जा करना है, तो चमत्कार करना होगा. एजबेस्टन टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को आखिरी दिन सात विकेट लेने हैं और उसके पास सिर्फ 119 रन हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी एजबेस्टन टेस्ट अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. भारत को अगर ये मैच और सीरीज़ जीतनी है तो कुछ कमाल करना होगा. क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट मैच के आखिरी दिन जीत के लिए सिर्फ 119 रनों की ज़रूरत है और उसके पास 7 विकेट बचे हुए हैं. भले ही भारत के लिए जीत मुश्किल लग रही हो, लेकिन ये नामुमकिन नहीं है.
भारतीय टीम की पेस बैटरी पिछले चार-पांच साल में वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर-1 बॉलिंग अटैक बनकर उभरी है. अब अगर टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट जीतना है, तब पेस बैटरी को अपना कमाल दिखाना होगा. टीम इंडिया अगर इंग्लैंड जैसा ही कमाल कर देती है, तो ये जीत आसान हो जाएगी.
क्योंकि इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन चाहिए और उसके पास सात विकेट हैं. भारत को इसी के अंदर इंग्लैंड को ऑलआउट करना है, इस पिच ऐसा हुआ है. भारत की दूसरी पारी सिर्फ 245 रनों पर सिमट गई थी, वो भी तब जब टीम का स्कोर चौथे दिन का खेल शुरू होने पर 125 रन पर तीन विकेट था.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 120 के अंतर पर गंवा दिए थे. इसी के बाद इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया गया था. अब इंडिया के बॉलर्स के सामने चुनौती है कि वह भी बिल्कुल वैसा ही करे, जैसा इंग्लैंड ने उनके साथ किया है. तो टीम इंडिया को यहां पर जीत मिल सकती है.
दूसरी पारी में भारत के विकेट
1. शुभमन गिल- 4/1
2. हनुमा विहारी- 43/2
3. विराट कोहली- 75/3
4. चेतेश्वर पुजारा- 153/4
5. श्रेयस अय्यर- 190/5
6. ऋषभ पंत- 198/6
7. शार्दुल ठाकुर- 207/7
8. मोहम्मद शमी- 230/8
9. रवींद्र जडेजा- 236/9
10. जसप्रीत बुमराह- 245/10
दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर
1. जैक क्रॉली- 107/1
2. ओली पॉप- 107/2
3. एलेक्स लीस- 109/3