Home News IND vs ENG Guyana Weather Live update : भारत – इंग्लैंड के...

IND vs ENG Guyana Weather Live update : भारत – इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मजा किरकिरा करेगी बारिश? रद्द हुआ तो क्या होगा, यहाँ जाने

0
IND vs ENG Guyana Weather Live update

IND vs ENG Guyana Weather Live update :  इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी गुरुवार 27 मई को गुयाने के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। स्थानीय समयानुसार यह मैच सुबह साढ़े 10 बजे तो भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे शुरू होना है। वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और जोस बटलर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में बारिश को लेकर तगड़े पूर्वानुमान हैं।

गुयाना में सुबह 10 से 12 बजे तक बारिश होने के चांसेस 50 से अधिक प्रतिशत के हैं, वहीं इसके बाद दो घंटे 34-34 प्रतिशत चांसेस है, मगर फिर वहां झमाझम बारिश हो सकती है। इस मैच के लिए आईसीसी ने कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, हालांकि उन्होंने मुकाबला पूरा करने के लिए 250 अतिरिक्त मिनट जरूर दिए हैं। ऐसे में फैंस यह जानने को इच्छुक हैं कि अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो क्या होगा? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाता है तो भारत को सुपर-8 पॉइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

IND vs ENG Guyana Weather Live : क्यों नहीं है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे?
IND vs ENG Guyana Weather Live : इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे इसलिए नहीं है क्योंकि यह मैच 27 जून को खेला जाना है।

ऐसे में फाइन और इस सेमीफाइनल के बीच एक दिन का ही गैप है। अगर आईसीसी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व डे रखता और मुकाबला बारिश के कारण अगले दिन खेला जाता तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगातार तीन दिन मैच खेलने होते, जो खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version