IND vs ENG Highlights : टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी बने इंग्लैंड टीम के लिए नासूर जीत में डाली दखल भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के उड़ाये परखच्चे। हार्दिक पांड्या ने पहले ही बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिखा दी थी उनकी औकात शानदार बल्लेबाजी के दमपर भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को दिया 182 रनों का लक्ष्य। जी हाँ दोस्तों आज की इस वीडियो में आपको हम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी ट्वेंटी मैच का पूरा हाइलाइट्स बताने वाले हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला
दोस्तों आपको बता दें इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआत इतनी जबरदस्त थी मानों मुकाबला एकतरफा हो गया हो. इंग्लैंड टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 100 रन से पहले ही 5 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तह मजबूत होने की वजह से इग्लैंड टीम के गेंदबाज बाद में पूरी तरह पस्त नजर आये। जी हाँ दोस्तों उसके बाद टीम इंडिया की कमान संभालने उतरे शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने मैच की काया को पूरी तरह पलटकर रख दिया।
और पढ़ें – 256GB स्टोरेज के साथ लांच हुआ Samsung नया फ़ोन, जानिए कीमत
इंग्लैंड के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए
दोनों ने आतिशी अंदाज में अर्धशतक ठोंककर इंग्लैंड के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। जी हाँ दोस्तों इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 4 गगन चूमती छक्के शामिल थे। हार्दिक से पहले बैटिंग करने उतरे शिवम दुबे कहाँ अपने आपको कम आंकने वाले थे। शिवम दुबे ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 34 गेंद में 53 रनों शानदार पारी खेली, शिवम दुबे ने पारी के दौरान 7 चौके और 2 हवाई फायर छक्के लगाये।
दुबे जेमी ओवर्टन की घातक बाउंसर का शिकार
लेकिन पारी के अंत में दुबे जेमी ओवर्टन की घातक बाउंसर का शिकार हो गए थे। हार्दिक और दुबे की पारियों के दम पर ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 182 रन का लक्ष्य रख दिया था. जवाब देने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद लाजवाब रही इंग्लिश टीम ने की तरफ से पिछले मैच के हीरो बेन डकेट ने 39 रन ठोककर टीम को शानदार शुरुआत दे दी थी।
रवि बिश्नोई पर सूर्या और कोच गौतम गंभीर के अटूट विश्वास का परिणाम
लेकिन लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले रवि बिश्नोई पर सूर्या और कोच गौतम गंभीर के अटूट विश्वास का परिणाम इस मैच में देखने को मिला। रवि बिश्नोई ने खूंखार ओपनर बेन डकेट को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लेकिन इसके बावजूद इंग्लिश टीम का जोश ठंडा नहीं हुआ इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक ने लगभग मैच को जिता ही दिया था। लेकिन फिर टीम की वापसी करवाने के लिए ऐसे गेंदबाज को गेंद थमायी गयी जो पहले तीनों मैचों में इंग्लिश टीम के परखच्चे उड़ा चुका था।
और पढ़ें – Airtel के 84 दिन वाले सस्ते प्लान पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा
वरुण चक्रवर्ती ने अपने ओवर में ब्रूक और ब्रेडन कोर्स
जी हाँ दोस्तों फिर वरुण चक्रवर्ती का कहर देखने को मिला। वरुण चक्रवर्ती ने अपने ओवर में ब्रूक और ब्रेडन कोर्स का शिकार कर मुकाबले में एक नया ट्विस्ट पैदा कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी ट्वेंटी मैच में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला, जी हाँ दोस्तों मैच आखिरी तक तराजू पर रखा नजर आया. आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 31 रन की दरकार थी भारतीय खिलाड़ियों की सांसे अटकी थीं, क्योंकि इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन घातक बैटिंग करते नजर आ रहे थे। लेकिन हर्षित राणा ने 19वें ओवर में मैच में जान डाल दी और अंत में भारतीय टीम ने 15 रन से मुकाबले को जीत लिया। जी हाँ दोस्तों हर्षित राणा ने 19वें ओवर में ही जेमी ओवर्टन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था.
बची कसर अर्शदीप सिंह ने पूरी की और महज 166 के स्कोर पर इंग्लैंड टीम को पूरी तरह ध्वस्त
आखिरी ओवर में बची कसर अर्शदीप सिंह ने पूरी की और महज 166 के स्कोर पर इंग्लैंड टीम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पुणे में मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3 ,1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज में टीम इंडिया 3 मैच जीत चुकी है जबकि इंग्लैंड के हांथ एक ही मैच लगा है। जानिए कैसे जीती हुई बाजी हारा इंग्लैंड। आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 31 रन की दरकार थी. जेमी ओवर्टन ने मैच को जीत की तरफ ढकेला ही था कि हर्षित राणा 19वें ओवर में इंग्लैंड के लिए काल साबित हो गए। उन्होंने न सिर्फ विकेट लिया बल्कि इंग्लैंड पर डबल प्रेशर डाल दिया.
आखिरी ओवर में इंग्लिश टीम को 19 रन चाहिए थे और हाथ में महज एक विकेट था. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में विकेट लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. भारत ने 3 ,1 से अजेय बढ़ा बना ली है और आखिरी मुकाबला दोनों टीमें 2 फरवरी को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी। अगर वीडियो पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक, कमेंट , शेयर और चैनल पर नये हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजियेगा।
और पढ़ें – किंग Kohli के लिए अजूबा पहेली बना ये खूंखार गेंदबाज, “चारों खाने चित स्टंप उड़ा”