Home Sports IND vs ENG Highlights : भारत ने टी-20 में रचा इतिहास, वर्ल्ड...

IND vs ENG Highlights : भारत ने टी-20 में रचा इतिहास, वर्ल्ड में ऐसा करने वाला बना पहला देश

0
IND vs ENG Highlights

India vs England, 4th T20I: टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से मात देकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है. भारत दुनिया में ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. कभी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के नाम भी ये महारिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ, जो टीम इंडिया ने पुणे में अपने नाम के साथ जोड़ लिया.

वर्ल्ड में ऐसा करने वाला बना पहला देश

दरअसल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को जीतकर एक महारिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 17 टी20 सीरीज में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला गया पहला टी20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था.

इसके बाद भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया. तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने कमबैक किया और भारत को 26 रन से हरा दिया. अब पुणे में चौथा टी20 मैच 15 रन से जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया और 3-1 से अजेय बढ़त बना ली.

6 साल से भारत को कोई टीम नहीं हरा पाई

भारतीय टीम ने फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज में अजेय रहने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है.

ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 8 टी20 सीरीज में अजेय रहा है. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम काबिज है. दक्षिण अफ्रीका अपने घर में लगातार 7 टी20 सीरीज में अजेय रहा है.

पुणे में कैसे जीता भारत?

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया. भारत ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. भारत ने घर में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई है.

भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट), हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई. हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई.

और पढ़ें – IND vs ENG Highlights: Hardik और Shivam Dube का तूफान इंग्लैंड टीम में मचा हहाकार, देखें मैच का पूरा हाइलाइट्स

Exit mobile version