Home Sports IND vs ENG live : टीम इंडिया का हुआ इतना बुरा हाल...

IND vs ENG live : टीम इंडिया का हुआ इतना बुरा हाल कभी नहीं हुआ होगा? जायसवाल और सुदर्शन फिर हुए फुश

0
जायसवाल और सुदर्शन फिर हुए फुश

IND vs ENG live  भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में इंडिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। दरअसल इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों का बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। इसके बाद जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए उतरी वहां उनकी शुरुआत काफी ज्यादा निराशाजनक रही। भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में दो विकेट गंवाकर भारत ने 42 साल पुराने इतिहास को दोहराया है।

बिना खाता खोले आउट हुए जायसवाल और सुदर्शन।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए उतरे। इंग्लैंड की तरफ से ये ओवर क्रिस वोक्स फेंक रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल और पांचवीं गेंद पर साईं सुदर्शन को आउट करके भारत को दोहरा झटका दिया। जायसवाल चार गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं सुदर्शन गोल्डन डक बनाकर आउट हुए। इन दो विकेट के साथ टीम इंडिया का 42 साल पुराना जख्म फिर से ताजा हो गया।

1983 में भारतीय टीम के साथ हुआ था ऐसा।

दरअसल, 1983 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की किसी पारी में खाता खोले बिना 2 विकेट गंवा दिए हों। इससे पहले भारत ने टेस्ट मैच में बिना कोई रन बनाए अपने पहले दो विकेट दिसंबर 1983 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवा दिए थे। इसी पारी थी भारत के लिए सुनील गावस्कर ने 236 रन बनाए थे, यह एकमात्र मौका था जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी।

शुभमन गिल और केएल राहुल पर सबकी निगाहें।

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है। भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों से फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ये दोनों बल्लेबाज यहां से ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

Read Also:

Exit mobile version