IND vs ENG ODI Live Streaming And Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 समाप्त हो चुकी है. अब दोनों टीमें कल यानी 06 फरवरी, गुरुवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होगी.
यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे सीरीज होगी. तो ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आप इस वनडे सीरीज को कैसे लाइव देख पाएंगे? यहां आपको बताएंगे कि आप कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में वनडे सीरीज लाइव देख पाएंगे.
कब से शुरू होगी वनडे सीरीज?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 06 फरवरी, गुरुवार से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा.
और पढ़ें – 256GB स्टोरेज वाला फोन हुआ सस्ता, 63000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट,चेक डिटेल्स
किस वक्त शुरू होंगे मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के मैचों की शुरुआत दोपहर में 1:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) होगी. वहीं मुकाबलों के लिए टॉस 1:00 बजे होगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
‘फ्री’ में कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस लाइव स्ट्रीमिंग को मोबाइल पर फ्री में लाइव देखा जा सकेगा.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 107 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. हेड टू हेड में इन मैचों के अंदर टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय टीम ने अब तक 58 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत अपने नाम की है. इसके अलावा दोनों के बीच तीन मुकाबले टाई पर खत्म हुए हैं और दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.