Home News IND Vs ENG, Rohit Sharma half century : रोहित शर्मा ने ...

IND Vs ENG, Rohit Sharma half century : रोहित शर्मा ने हवाई मोड में ठोंका पचासा

0
IND Vs ENG, Rohit Sharma half century : रोहित शर्मा ने हवाई मोड में ठोंका पचासा

IND vs ENG Rajkot Test, Rohit Sharma half century : रोहित शर्मा ने हवाई मोड में पचासा ठोंककर इंग्लैंड के गेंदबाजों को किया पस्त आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मगर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 33 के स्कोर पर ही टीम ने 9वें ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे। मार्क वुड ने टीम को शुरुआती दो झटके दिए और यशस्वी जायसवाल को 10 व शुभमन गिल को 0 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद टॉम हार्टली ने अपनी तीसरी टेस्ट पारी खेल रहे रजत पाटीदार को 5 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। मगर रोहित डटे रहे और वुड ने उनके हेल्मेट पर भी गेंद मारी, उसके बाद भी वह डरे नहीं।

रोहित शर्मा का 8 पारियों के बाद पचासा

रोहित शर्मा ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में पचासा तक नहीं जड़ा था। 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में रोहित ने 57 रन बनाए थे। अब यहां राजकोट में चार टेस्ट मैच और 8 पारियों के बाद रोहित ने पचासा जड़ा है। उनके टेस्ट करियर का यह 17वां अर्धशतक था। इतना ही नहीं इस पारी में रोहित ने एक और कमाल कर दिखाया है। जिसके साथ वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं।

भारत के 9वें ऐसे बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में अपना 29वां रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन पूरे कर लिए थे। खास बात यह है कि वह तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में वह 9वें भारतीय बल्लेबाज बन हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन तीनों फॉर्मेट में बनाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर- 3990
  • विराट कोहली- 3970
  • एमएस धोनी- 2999
  • राहुल द्रविड़- 2993
  • सुनील गावस्कर- 2919
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 2189
  • युवराज सिंह- 2154
  • दिलीप वेंगसरकर- 2115
  • रोहित शर्मा- 2000+ (पारी जारी)

शुभमन गिल और पाटीदार फ्लॉप

यशस्वी जायसवाल लगातार अच्छे फॉर्म में थे लेकिन यहां उनका बल्ला नहीं चला। लेकिन शुभमन गिल 9 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना पाए और मार्क वुड का शिकार बने। इसके अलावा रजत पाटीदार जिन्हें विशाखापट्टनम में डेब्यू का मौका मिला और वह कुछ खास कर नहीं पाए। राजकोट में उनके पास फायदा उठाने का मौका था। पर यहां भी पहली पारी में वह 5 रन बनाकर टॉम हार्टली का शिकार बने।

 Read Also: बेटे को मिली मेडन टेस्ट कैप तो पिता हो गए भाउक, “आज पिता होने पर गर्व महसूस हो रहा है”, देखें वीडियो

Exit mobile version