Home News IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से कटा श्रेयस अय्यर...

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से कटा श्रेयस अय्यर का पत्ता, वजह जानकर चौंके फैंस

0
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से कटा श्रेयस अय्यर का पत्ता, वजह जानकर चौंके फैंस

IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से कट जायेगा श्रेयस अय्यर का पत्ता आपको बता दें, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर चोट के चलते बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। India vs England पांच मैचों की सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मैचों से श्रेयस अय्यर आउट हो सकते हैं। खिलाड़ियों की चोटों ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को काफी ज्यादा परेशान कर रखा है। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ था।

 Read Also: MS DHONI और हार्दिक पांड्या नहीं, ये खूंखार खिलाड़ी है आईपीएल 2024 का सबसे महंगा कप्तान

पहला टेस्ट खेलने के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे, वहीं विराट कोहली ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट से पहले स्क्वॉड में शामिल किया गया था, जबकि रजत पाटीदार को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी को बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान करना है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट और विराट कोहली को लेकर अनिश्चितता के चलते अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं हो पाया है।

Read Also: OnePlus की बैंड बजाने आ गया Nothing का तगड़ा स्मार्टफोन, डिजाइन और फीचर्स ने जीता फैंस का दिल

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक श्रेयस अय्यर को फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में कमर में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत हो रही है। वहीं जब विशाखापट्टन टेस्ट खत्म हुआ था, तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का किट बैग राजकोट पहुंचाया गया था, जहां तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाना है, जबकि श्रेयस अय्यर का किटबैग उनके घर भेजा गया। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक अय्यर को बेंगलोर में स्थित नैशनल क्रिकेट एकैडमी में भेज दिया गया है, जहां उनके कुछ अन्य टेस्ट होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 तक ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

पिछले साल ही बैक इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर को सर्जरी करानी पड़ी थी। सूत्र ने कहा, ‘अय्यर ने इसके विषय में टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि 30 से ज्यादा गेंद खेलने पर उनकी कमर में अकड़न महसूस हो रही है, इसके अलावा फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में उन्हें ग्रोइन एरिया में दर्द हो रहा है।’

Read Also: अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, चीख-चीख कर रोने लगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, देखें वीडियो

Exit mobile version