Home News IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं खेला एक भी मैच...

IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं खेला एक भी मैच लेकिन एलिस्टेयर कुक ने दिया टेस्ट सीरीज में जीत का क्रेडिट, वजह जानकर चौंके फैंस

0
IND vs ENG Test Series: विराट कोहली नहीं खेला एक भी मैच लेकिन एलिस्टेयर कुक ने दिया टेस्ट सीरीज में जीत का क्रेडिट, वजह जानकर चौंके फैंस

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला टेस्ट मैच गंवाया था, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय युवा टीम इंडिया ने दमदार वापसी की है। आपको बता दें भारतीय युवा टीम ने पहला मैच हारने के बाद इस पूरी सीरीज में दमदार वापसी की है।

India vs England टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। विराट ने टेस्ट सीरीज के आगाज से कुछ दिन पहले ही निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा टीम के साथ बेन स्टोक्स एंड कंपनी का सामना करने की कड़ी चुनौती थी। टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच 28 रनों से गंवा दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर भी अंगुली उठना शुरू हो गई थी। टीम इंडिया ने इसके बाद एक के बाद एक लगातार तीन टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीएनटी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत की इस जीत का क्रेडिट विराट कोहली को दिया है।

 Read Also: IPL 2024 schedule released : मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स से, दोनों टीमों के कप्तान में बड़ा बदलाव

कुक ने कहा,

कुक ने कहा, ‘सही मायने में विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम में प्रतिद्वंद्विता, कठोरता और मजबूती लेकर आए थे। इस सीरीज में भी आप देखिए दो बार पिछड़ने के बावजूद भारतीय टीम ने किस तरह से वापसी की। उन्होंने इस सीरीज में कैरेक्टर दिखाया है और साथ ही टफनेस दिखाई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में युवाओं को खेलने में मजा आ रहा है। मुझे लगता है रोहित में कप्तान के तौर पर प्रतिद्वंद्विता है, लेकिन थोड़ा नरम तरीके से। रोहित की कप्तानी में मानवीय एंगल है और इसलिए युवाओं को उनके साथ खेलने में मजा आ रहा है।’

विराट कोहली का असर भारतीय टीम पर कितना है

विराट कोहली का असर भारतीय टीम पर कितना है, यह कुक का यह बयान दर्शाता है। विराट भले ही इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन टेस्ट टीम में जिस तरह के बदलाव वह लेकर आए हैं, उसे दुनिया ने देखा है। विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी, इसके बाद 2022 की शुरुआत में उनसे वनडे टीम की कप्तानी ली गई और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। रोहित की बात करें तो उन्होंने अभी तक अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है।

 Read Also:  itel के इस धाँसू फोन पर 45% तक की तगड़ी छूट सिर्फ 949 रु में खरीदें धाँसू कैमरे वाला फोन

Exit mobile version