Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया को मिली लगातार दूसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की. और कहा टीम जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई
इसे भी पढ़े – रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा दावा कहा, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप दिलाएगा ये घातक बल्लेबाज
Ind vs HK, Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. इस जीत से साथ ही ग्रुप ए से सुपर 4 में जगह बनाने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है. वहीं ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की. और कहा हमारी टीम के लिए ये खिलाड़ी किसी हथियार से कम नही
इस खिलाड़ी के फैन हुए रोहित शर्मा और जमकर तारीफ की
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में काफी शानदार खेल दिखा रही है. टीम इंडिया इस बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) जीतने की सबसे बड़ी दावेदार भी है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए. रोहित ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए हमारे पास शब्द नहीं है
रोहित ने कहा तारीफ के लिए हमारे पास शब्द बहुत कम है
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘हमने मैच के शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और बहुत अच्छा स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में थोड़ा बेहतर कर सकते थे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जिस तरह की पारी खेली,उसके लिए शब्द कम होंगे. हमने उसको अक्सर ऐसे पारी खेलते हुए देखा है वह बस बाहर आता है और निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है. उन्होंने ऐसे कुछ शॉट खेले, जो क्रिकेट की किताब में कहीं नहीं लिखे गए हैं.
इसे भी पढ़े – Oppo A57e: Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी वाला बहुत ही सस्ता स्मार्ट फोन, तीन कैमरे साथ, केवल इतने में
आखिरी ओवर में जड़े धमाकेदार 4 छक्के
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस 20वें ओवर में टीम इंडिया ने 26 रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
इसे भी पढ़े – सिर्फ 99 रुपये यहाँ करें खर्च Realme के साथ हर फोन पर पाएं 1000 रुपये की भारी छूट, यहाँ से मिलेगा डिस्काउंट