Ind Vs Ire 1st T20I : टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाना है. पहले टी20 मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज (18 अगस्त) पहला मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे, वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालेंगे. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, जिनका लक्ष्य शानदार प्रदर्शन करने पर होगा.
जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी फैन्स निगाहें
वैसे पहले टी20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी. तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे. यानी बुमराह का इस मुकाबले में डबल टेस्ट होने वाला है. 29 साल के बुमराह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अहम कड़ी साबित होने वाले हैं.
Read Also: सैमसन के साथ फिर हुई नाइंसाफी, जल्द ही हो जायेंगे टीम से बाहर