India vs Netherlands: नीदरलैंड की टीम भले ही दिग्गज टीमों जैसी मजबूत न हो, लेकिन यह मैच भारत के लिए कई पहलुओं से अहम है. टीम इंडिया के इस सुपर स्टार हालात खतरे में, मैच से पहले सोशल मीडिया पर मचा बवाल, ये है खिलाड़ी आइये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में
Best Recharge Plan : जियो और Vi दे रहा है झक्कास प्लान ऑफर, रिचार्ज से पहले चेक करें फुल डिटेल्स
अब यह तो एकदम साफ है कि जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का संयोजन कितना ज्यादा कसावट से भरा है. हालात ऐसे हैं कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के लिए इलेवन में जगह नहीं ही. यही वजह है कि किसी बड़े या एक या दो लगातार मैचों में खिलाड़ी विशेष की नाकामी उसके लिए खासी मुश्किल खड़ी कर सकती है. और कुछ ऐसे ही हालात टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल के लिए हो चले हैं. बावजूद इसके कि पिछली चार पारियों में से उनके बल्ले से तीन अर्द्धशतक निकले हैं. वह बात अलग है कि इन चार से तीन पचासे अभ्यास मैचों में आए, लेकिन यह भी अजीब विडंबना ही है कि केएल का हल्ला प्रैक्टिस मैचों में मजबूत टीमों के खिलाफ जमकर बरसता है, लेकिन जब “बड़े युद्ध” सामने आते हैं, तो उनके बल्ले की आग बुझ जाती है. और यही वजह है कि नीदरलैंड के खिलाफ (IND vs NED) मुकाबला न केवल राहुल के लिए बहुत ही अहम हो चला है, बल्कि एक और नाकामी मैनेजमेंट को उन्हें बाहर बैठाने पर भी मजबूर कर सकती है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर केएल के समर्थन और विरोध में जमकर बहस छिड़ी हुई है.
Read Also: Big News! IND vs NED T20 World Cup: टीम इंडिया का दूसरा मैच आज नीदरलैंड से होगा, ये होगी प्लेइंग 11 टीम
#T20WorldCup | Fans of team India and team Netherlands cheer for their teams outside Sydney Cricket Ground in Australia ahead of their Super 12 match that will begin shortly. #INDvsNED pic.twitter.com/tWmM4vgOHG
— ANI (@ANI) October 27, 2022
KL Rahul after watching netherlands team pic.twitter.com/yt3uMpTmzQ
— memes_hallabol (@memes_hallabol) October 26, 2022
https://twitter.com/priyanshu34b/status/1585518999495856128?s=20&t=2O0n4XRrwfQZAox4u0q9Cg
Criticism of KL Rahul are totally baseless just because he didn't perform against Pakistan on 3 occasions that doesn't mean he is an average player
He is one of the few players who have 100 in all 3 formats and has a test 100 at Lords which is a dream for many#KLRahul pic.twitter.com/4byyyO8GGS
— Emon (@4ourthumpire) October 26, 2022