Home Sports IND vs NZ 1st Test Day 4 Live Score: बारिश की वजह...

IND vs NZ 1st Test Day 4 Live Score: बारिश की वजह से रुका मैच, सरफराज का शतक तो पंत का अर्धशतक

0

Ind Vs Nz 1st Test Day 3 Live Score: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच शनिवार को चौथे दिन का खेल जारी है। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भारतीय टीम की पहली पारी 46 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर ऑलआउट हुई। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 49 ओवर में 231/3 का स्‍कोर बनाया था। चौथे दिन लंच तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं।

IND vs NZ Day 4 Live Score: लंच तक भारत का स्‍कोर 344-3

चौथे दिन बारिश के बीच लंच का एलान कर दिया गया है। भारत का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन है। भारतीय टीम अभी भी 12 रन पीछे है। पंत 53 और सरफराज खान 125 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

IND vs NZ Day 4 Live Score: भारत की स्थिति मजबूत

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की वापसी करा दी है। भारतीय टीम इस तरह खेल रही है कि मानो इतिहास पलटकर ही मानेगी। सरफराज और पंत की बल्‍लेबाजी देखने में काफी मजा आ रहा है। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों की कोई रणनीति सफल होते हुए नजर नहीं आ रही है। भारतीय बैटर्स की शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।

69 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 334/3। ऋषभ पंत 46* और सरफराज खान 122* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 22 रन पीछे है।

IND vs NZ Live Score: कीवी टीम के बुरे हाल

सरफराज खान और ऋषभ पंत ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है। दोनों बल्‍लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड की बढ़त का बोझ उतारने की तरफ तेजी से अग्रसर है और मेजबान टीम की स्थिति भी बेहद मजबूत नजर आ रही है। कीवी टीम के गेंदबाजों के हाल पस्‍त हैं और विकेट की तलाश जारी है।

62 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 291/3। सरफराज खान 106* और ऋषभ पंत 22* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 65 रन पीछे है।

IND vs NZ Live Score: सरफराज खान ने पहला टेस्‍ट शतक ठोका

IND vs NZ live score: सरफराज खान का शतक

सरफराज खान ने अपने करियर का पहला टेस्‍ट शतक ठोका। उन्‍होंने 110 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्‍के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। सरफराज ने टिम साउथी द्वारा किए पारी के 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट पंच के सहारे शानदार चौका जमाया और अपना शतक पूरा होने का जश्‍न मनाया। सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में भी इस नंबर पर बल्‍लेबाजी नहीं करते, जहां खेलते हुए पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। इस खिलाड़ी के लिए जमकर तारीफ बनती है।

57 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 275/3। सरफराज खान 101* और ऋषभ पंत 11* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 81 रन पीछे है।

IND vs NZ Live Score: सरफराज खान शतक के करीब पहुंचे

भारतीय टीम के लिए सरफराज खान और ऋषभ पंत कीवी टीम के खिलाफ किला लड़ा रहे हैं। दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं और खान साहब तो शतक के करीब हैं। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज सुबह के सत्र में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों बैटर्स के बीच 31 रन की साझेदारी हो चुकी है।

55 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 263/3। सरफराज खान 94* और ऋषभ पंत 7* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अब न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 93 रन पीछे है।

India vs New Zealand Live Score: सरफराज खान के साथ पंत बैटिंग करने आए

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर पहले टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। सरफराज खान के साथ क्रीज पर ऋषभ पंत आएं हैं। पंत ने तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं की थी क्‍योंकि वह अपने घुटने की चोट से परेशान थे। मगर पंत ने बल्‍लेबाजी का फैसला किया है ताकि टीम की मदद कर सके। मैट हेनरी ने न्‍यूजीलैंड की तरफ से दिन का पहला ओवर डाला। सरफराज खान ने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया दिन का पहला रन बनाया।

50 ओवर के बाद भारत की दूसरी पारी का स्‍कोर 232/3। सरफराज खान 71* और ऋषभ पंत 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया अभी न्‍यूजीलैंड के स्‍कोर से 124 रन पीछे है।

IND vs NZ 1st Test Live Score: भारतीय टीम के प्रदर्शन की शानदार समीक्षा
भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल की समीक्षा की। आप भी बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो का आनंद उठाइए।

 

Read Also:

Exit mobile version