IND vs NZ 2nd T20I : सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा कल कीवी खिलाड़ियों की बोलती बंद कर दूंगा आपको बता दूँ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। जहां इस सीरीज में भारत में शानदार जीत को अपने नाम करके न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया है तो वहीं भारत वनडे फॉर्मेट की नंबर एक टीम बन चुकी है।
हालांकि सीरीज में शुभ्मन गिल रोहित शर्मा की जोड़ी ने जमकर तहलका मचाया है। तो वही सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इस फॉर्मेट को लेकर के सुर्या ने अब एक बड़ा बयान दिया है।
वनडे फॉर्मेट में नहीं चला सूर्य का बल्ला || Surya’s bat did not work in ODI format
टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने टी-20 में तो जहां कदर काट रखा है। वही वनडे फॉर्मेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।
T20 में सूर्या ने 45 मुकाबले खेलते हुए 1578 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में 18 पारियों के दौरान इस खिलाड़ी ने 447 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिए खिलाड़ी महज 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं जिस पर सूर्य ने करारा जवाब दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान || Suryakumar Yadav gave a big statement
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने खेल पर बातचीत करते हुए कहा है कि “मैं जैसा चाहता था वनडे सीरीज वैसी नहीं गई लेकिन ठीक है ये खेल ही ऐसा है। वनडे में सूरज कल फिर चमकेगा।’ इसे बोलने के बाद सूर्यकुमार यादव हंसने लगते हैं।”
“जानकारी के लिए बता दें कि भारत को अब अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 17 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी हैं।”
इसे भी पढ़ें – Sara Tendulkar: क्या आप जानते हैं? सचिन तेंदुलकर की बेटी है विश्व सुंदरी, हाॅट लुक देख, आप हो जायेंगे दीवाने