IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऋषभ पंत फिर फ्लॉप रहे। पंत 16 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मीडियम पेसर डेरिल मिचेल ने शिकार बनाया। पंत को फिलिप्स ने खतरनाक कैच लेकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह कैच देख जहां टीम इंडिया के फैंस निराश हुए तो वहीं कीवी समर्थक स्टेडियम में झूम उठे।
बारिश की वजह से रद्द हो गया तीसरा वनडे
बारिश के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया तीसरा वनडे मैच रद्द हो गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 के स्कोर पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया
भारत द्वारा दिए गए टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली, जिसकी वजह से मैच रद्द करना पड़ा। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है, न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया, क्योंकि वह पहले से ही 1-0 से बढ़त बनाए हुए थी।
ट्विटर पर ट्रेंड हुए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का बल्ला टी20 विश्वकप में भी खामोश रहा था। वह लगातार खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे हैं, आज जब वह 10 रन बनाकर आउट हुए तो फैंस ने उन्हें टीम से निकालने की मांग कर डाली और जमकर गुस्सा निकाला।
इसे भी पढ़े-
-
Big News! कप्तान धवन ने कर दी थी सबसे बड़ी चूक, टीम इंडिया के सबसे घातक खिलाड़ी को Playing XI में मौका तक नही
-
Big News! IND vs NZ: ‘श्रेयस अय्यर के क्लासिक शॉट’ ने दिलाई विराट कोहली की याद, देखें वीडियो
-
IND vs NZ: Big Latest News! बारिश की वजह से रद्द हुआ तीसरा मैच, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से गंवाई वनडे सीरीज