IND vs NZ 3rd test : स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान तीन विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने 16 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए, जिससे उसके पास 143 रन की बढ़त हो गई है।
अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए
अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम 6 मैचों में 41 विकेट हैं, जिसमें तीन विकेट हॉल और एर 10 विकेट हॉल मौजूद है। वह दिग्गज अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं। कुंबले के नाम सात मैचों में 38 विकेट है।
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन को विकेट नहीं मिला था। उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र का विकेट लिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सीरीज की पहली पांच पारियों में 51.33 की औसत से सिर्फ छह विकेट लिए थे। अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा ,‘‘ हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है । हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’
अश्विन ने कहा ,
‘‘ मुझे लगा था कि और उछाल होगी। यहां काफी धीमी उछाल है जबकि मुंबई की पिच ऐसी नहीं होती। मैच दो हिस्सों में बंट गया है। एक पवेलियन छोर और दूसरा छोर और दोनों की प्रकृति अलग है। ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने पर यह सपाट है और उछाल बहुत कम है।’’
Read Also:
- IND vs NZ 3rd test : अश्विन ने तीन विकेट लेकर रचा इतिहास, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड टूटा
- New Smartphone launch : नवंबर में लॉन्च होंगे ये 6 धांसू स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
- Rishabh pant world record :टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत