IND vs NZ 3rd Test Live : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना जरूरी है क्योंकि वो पहले ही इस सीरीज को गंवा चुकी है। ऐसे में आखिरी टेस्ट मैच जीतकर वो अपना सम्मान बचाना चाहेगी। न्यूजीलैंड के पास भी इस मैच में इतिहास रचने का मौका है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में अब उनकी निगाह भारत में क्लीन स्वीप करने की होगी।
भारत के नाम रहा दूसरा सेशन
तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा है। न्यूजीलैंड ने टी-ब्रेक तक अपने छह विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 192 रन लगाए हैं। जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम करते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है।
सिर चढ़कर बोल रहा जडेजा की फिरका का जादू
रविंद्र जडेजा ने एक और कीवी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं और न्यूजीलैंड ने 187 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
डेरिल मिचेल ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने जबरदस्त गर्मी के बीच फिफ्टी पूरी कर ली है। उनकी इस पारी के दम पर टीम का स्कोर 200 के करीब है।
न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर न्यूजीलैंड की हालत खस्ता कर दी है। ब्लंडेल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 159 रन है।
जडेजा ने दिलाई भारत को चौथी सफलता
भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है, जहां उन्होंने खतरनाक विल यंग को पवेलियन की राह दिखाई। यंग 71 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
डेरिल मिचेल और विल यंग के दम पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच में 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय यंग 68 जबकि मिचेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं।
विकेट की तलाश में भारत
72 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग क्रीज पर टिक गए हैं। यंग धीरे-धीरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 128 रन है।
विल यंग ने जड़ी फिफ्टी
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग ने मैच में फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने अब तक अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े हैं।
Read Also:
- IND vs NZ 3rd test : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका; जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर
- NPS में वालों के लिए खुशखबरी, जिस दिन निवेश करेंगे उसी दिन मिलेगा NAV का फायदा
- 50MP कैमरा, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ Oppo का खूबसूरत लांच, चेक डिटेल्स