IND vs NZ: कप्तान Hardik Pandya ने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, हार्दिक ने अब तक 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और सभी में जीत हासिल की है। आपको बता दें धोनी-विराट-रोहित इस मामले में रह गए पीछे, हार्दिक पांड्या ने अपने नाम कर लिया बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है रिकॉर्ड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी 20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी, विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए हैं।
सीरीज जीत के बाद नेपियर में कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, हार्दिक ने अब तक 5 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। कोई भी भारतीय T20I कप्तान बनने के बाद शुरू के पांच मैचों या उससे अधिक में टीम का नेतृत्व कर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।
धोनी ने दो मुकाबलों में हासिल की थी जीत
हार्दिक ने पहली बार इस साल जून में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टी20 टीम की कमान संभाली थी। हार्दिक की अगुवाई में भारत ने आयरिश टीम पर 2-0 से जीत दर्ज की थी। हार्दिक वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल टी-20 के लिए स्टैंड-इन कप्तान थे। भारत ने कैरेबियाई टीम पर 88 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।
Post-win handshakes and smiles as #TeamIndia sign off from Napier with a series win 🤝🏆#NZvIND pic.twitter.com/jjGd2RfPv3
— BCCI (@BCCI) November 22, 2022
टी20 कप्तान के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हार्दिक ने न्यूजीलैंड पर 1-0 से सीरीज जीत हासिल की है। हार्दिक के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान अपने पहले पांच टी20 मैचों में हार से बचने में कामयाब नहीं हुआ है। एमएस धोनी लगातार केवल दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सके थे। जबकि विराट एक मैच हार गए। रोहित शर्मा भी भारतीय कप्तान के रूप में अपने पहले पांच मैचों में एक मैच हार चुके हैं।
Done and dusted 🏆🤙 Way to go #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/P2vkdawRJp
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 22, 2022
बन सकते हैं टी 20 के कप्तान
हार्दिक ने गुजरात टाइटन्स को अपना पहला खिताब दिलाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में उनके टी 20 कप्तान बनने की दावेदारी तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया में कुछ बदलाव सामने आ सकते हैं। जिसमें रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट का कप्तान बने रहने देने के साथ हार्दिक को टी 20 कैप्टन के रूप में प्रमोट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े-
-
Virat Kohli New T-shirt: विराट कोहली ने पहनी इतनी महंगी टी-शर्ट, लोग बोले-OMG, ये तो EMI पर खरीदनी पड़ेगी
-
OPPO A77 पर बम्फर डिस्काउंट, बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में
-
Best Healthy Drink: चेहरे की रंगत को चमका देगा ये 1 गिलास टमाटर का जूस, इस विधि से बनाकर पीएं, जानिए तरीका
-
Best Hair Care Tips: सर्दियों में ड्राई हेयर्स से हैं परेशान? तो इन बातों का रखें ध्यान, बाल होंगे शाइनी और काले