Home News IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से काँपा था कीवी खेमा,...

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से काँपा था कीवी खेमा, इस तरह सूर्यकुमार के कहर से बचने की कोशिस करेंगे कीवी खिलाड़ी

0
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से काँपा था कीवी खेमा, इस तरह सूर्यकुमार के कहर से बचने की कोशिस करेंगे कीवी खिलाड़ी

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से काँपा था कीवी खेमा, इस तरह सूर्यकुमार के कहर से बचने की कोशिस करेंगे कीवी खिलाड़ी आपको बता दें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. एकमात्र सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज थे जो अर्धशतक से महज 3 रन दूर रह गए.

इसे भी पढ़ें – IND VS NZ 1st T20I : वाह क्या कैच है! वाशिंगटन सुंदर के इस कैच ने कीवी खिलाड़ियों में भरी खौफ, देखें वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टी20 मैच रांची में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है.

भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pndya) ने टॉस जीता और मेहमानों को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर दिया. वनडे में शर्मनाक हार झेलने के बाद मेहमान टीम होम वर्क करके आई है. न्यूजीलैंड की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली.

मेहमान टीम की सलामी जोड़ी के बीच बड़ी साझेदारी देखने को मिली. डेवोन कॉनवे ने महज 35 गेंद में 52 रन जड़ दिए थे. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेयरी मिचेल ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर दिया.

उन्होंने 30 गेंद खेली और 5 गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों की मदद से 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद भारत के सामने था 177 रन का टारगेट. भारत ने शुरुआत बेहद खराब की.

तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. फिर सभी की नजरें टी20 के बादशाह सूर्यकुमार यादव पर थीं. स्काई भी उम्मीदों पर खरे उतरे.

भावनाओं को वश में नही कर पाए मिस्टर 360

टी20 के स्टार ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन सैंटनर के खिलाफ स्काई संघर्ष करते नजर आए. एक समय ऐसा आया जब सूर्या ने बल्ला घुमाना शुरू कर दिया था. उस दौरान वह 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने एक बेहतरीन छक्का लगाया और फिर अगली ही गेंद पर गलती कर बैठे.

स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय उन्होने बड़ा शॉट लगाने का फैसला कर लिया और कैच थमा बैठे. कीवी टीम ने स्काई के खिलाफ जाल बिछाया था, जिसका फायदा उन्हें मिला.

हार्दिक ने भी छोड़ दिया टीम का साथ

सूर्या के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने भी टीम का साथ छोड़ दिया. भारत ने 100 के अंदर 5 बल्लेबाजों को खो दिया था.

हार्दिक ने 20 गेंद में 21 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने दो अहम बल्लेबाजों को आउट कर दिया था.

इसे भी पढ़ें – IND vs NZ 1st T20I : जानिए क्यों हार्दिक पंड्या ने अर्शदीप‍ सिंह को न्यूजीलैंड से मिली हार का जिम्मेदार ठहराया ?

Exit mobile version