IND vs NZ 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 2022 में 11वीं बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 (IND vs NZ) में बेहतरीन शतक जड़ा. इस तरह से उनके 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1100 रन पूरे हो गए हैं. दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज 1000 रन भी नहीं पहुंच सका है. सूर्या 49 गेंद में शतक तक पहुंचे. यह उनका 2022 का टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक है. इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 2 शतक लगाए थे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. सूर्या 51 गेंद पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. 11 चौका और 7 छक्का जड़ा. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 20वें ओवर में हैट्रिक लेकर स्कोर को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया.
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 117 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी थी. यह मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी और उस पर से सीरीज हारने का खतरा भी टल जाएगा.
2 शतक और 9 अर्धशतक लगाया
32 साल के सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है. यानी 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 188 का है. वे 6 बार नाबाद भी रहे हैं. 105 चौके और 67 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने पिछले ही साल मार्च में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वे अब तक 41 मैच की 39 पारियों में 45 की औसत से 1395 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 182 का है.
इसे भी पढ़े-
-
बम्पर डिस्काउंट: ऐपल के मैकबुक एयर पर मिल रही है 20,000 रुपये तक की छूट, कहां और कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ?
-
Big News! IND vs NZ Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी खेल या होंगे ओवर कम? जानिए कैसा है माउंट मॉन्गानुई में मौसम का हाल
-
IND vs NZ: Rishabh Pant की जगह लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, बहुत ही घातक है ये खिलाड़ी