Home News IND vs NZ: Latest Update! सूर्यकुमार वनडे में नहीं कर सके अच्छी...

IND vs NZ: Latest Update! सूर्यकुमार वनडे में नहीं कर सके अच्छी शुरुआत, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुके

0
IND vs NZ: Latest Update! सूर्यकुमार वनडे में नहीं कर सके अच्छी शुरुआत, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चुके

IND vs NZ 1st ODI: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक भी जड़ा था. हालांकि वे वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टी20 सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 111 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. इस कारण भारतीय टीम सीरीज 1-0 से जीतने में सफल रही. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला. दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई. टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. वे 3 गेंद पर 4 रन बनाकर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का शिकार हुए. वनडे में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. पहले वनडे में अब तक शुभमन गिल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अर्धशतक लगा चुके हैं.

32 साल के सूर्यकुमार यादव वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वनडे की अंतिम 7 पारियों की बात करें, तो उन्होंने 6, 27, 16, 13, 9, 8 और 4 रन बनाए हैं. यानी वे 4 पारियों में दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं. वे अब तक ओवरऑल वनडे की 13 पारियों में 31 की औसत से 344 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 99 का है. 64 रन सर्वश्रेष्ठ है. दूसरी ओर टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 2 शतक तक लगा चुके हैं. ऐसे में शायद उन्हें अपने वनडे के एप्रोच में बदलाव करना होगा. वनडे में बल्लेबाजों के पास क्रीज पर ठहरकर खेलने का मौका रहता है. जब सूर्या आउट हुए तो तब 100 से अधिक गेंद का खेल बाकी था.

वर्ल्ड कप के लिए सीरीज अहम

पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए थे. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था. सूर्यकुमार यादव ने 3 अर्धशतक के सहारे 200 से अधिक रन बनाए थे. वे ओवरऑल सबसे अधिक रन बनाने क मामले में तीसरे नंबर पर थे. अब अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारतीय धरती पर ही होने हैं. उससे पहले भारतीय टीम को 21 वनडे खेलने हैं. ऐसे में अब हर सीरीज महत्वपूर्ण रहेगी. बचे 2 वनडे में सूर्यकुमार वापसी जरूर करना चाहेंगे.

सूर्यकुमार यादव 2022 में टी20 इंटरनेशनल

सूर्यकुमार यादव 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया की ओर से भी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे अधिक रन इस साल कोई अन्य नहीं बना सका है. उनके लिस्ट-ए के रिकॉर्ड देखें, तो उन्होंने 103 पारियों में 36 की औसत से 3194 रन बनाए हैं. 3 शतक और 19 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 134 रन की बेस्ट पारी खेली है. वहीं ओवरऑल टी20 की 214 पारियों में 34 की औसत से 5631 रन बनाए हैं. 2 शतक और 36 अर्धशतक जड़ा है.

Exit mobile version