Home News IND vs NZ: 4 विकेट गिरने बाद भी मैच में बना हुआ...

IND vs NZ: 4 विकेट गिरने बाद भी मैच में बना हुआ था न्यूज़ीलैंड, कुलदीप के इस ओवर में बदल गया मैच का पूरा हाल

0
IND vs NZ: New Zealand was in the match even after the fall of 4 wickets, this over of Kuldeep changed the entire condition of the match.

IND vs NZ: टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों को 398 का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी। केन विलियमसन और डैरिल मिचेल की 181 रन की साझेदारी ने एक समय भारतीय फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी थी, लेकिन मोहम्मद शमी ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर भारत की उम्मीदों को जिंदा किया।

मिचेल और फिलिप्स की साझेदारी से फिर बना था मैच

शमी ने पारी के 33वें ओवर में केन विलियमसन और टॉम लेथम को पवेलियन भेज दिया था, लेकिन इस ओवर के बाद एकबार फिर मैच न्यूजीलैंड की तरफ गया था। डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच हुई 75 रन की साझेदारी ने कीवियों के लिए एकबार फिर मैच बना दिया था, लेकिन यहां रोहित शर्मा की कप्तानी और कुलदीप यादव का एक ओवर टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

सिराज के महंगे ओवर के बाद रोहित ने खेला मास्टरस्ट्रोक

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के 41वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 20 रन लुटा दिए थे। सिराज के इस ओवर में 2 छक्के 1 चौका और दो वाइड आई थी। इस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 286/4 था और जीत के लिए 54 गेंद में 112 रन की जरूरत थी। फिलिप्स और मिचेल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन यहां रोहित ने मास्टरस्ट्रोक खेला और कुलदीप यादव को वापस अटैक पर लाए। कुलदीप के कोटे के दो ओवर रोहित ने बचा लिए थे और बस रोहित के इसी फैसले ने टीम इंडिया को वापस गेम में ला दिया।

चाइनामैन ने 42वें ओवर में दिए सिर्फ 2 रन

कुलदीप यादव का यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट इसलिए बना क्योंकि उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। कुलदीप ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। डैरिल मिचेल ने कुलदीप के इस ओवर को टारगेट करने की खूब कोशिश की थी, लेकिन वह विफल रहे। अगर कुलदीप का यह ओवर भी 20-22 रन का आ जाता तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थीं। कुलदीप पूरे मैच में सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उनकी गेंदबाजी की खास बात यह रही कि कीवी बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़े शॉट नहीं खेल पाए।

 Read Also: विराट कोहली ने आतिशी पारी से, “जीता अनुष्का का दिल ” इमोशनल होकर “बयां किया दिल का हाल”

Exit mobile version