IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने एक शानदार खिलाड़ी खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग 11 से बाहर रखा है। भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ रही है।
इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले की हार के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करेंगे। बदलाव हुए जरूर, लेकिन कप्तान ने एक ऐसे खिलाड़ी को फिर से इग्नोर कर दिया, जिसे बाहर बैठाने पर लोग हैरान हो गए हैं।
हार्दिक ने इस खिलाड़ी को किया इग्नोर
हम बात कर रहे हैं स्टार ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बारे में। शॉ को इस सीरीज के लिए सालों बाद टीम में तो जगह दी गई, लेकिन उन्हें पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई।
लगातार ओपनिंग करने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी ने अभी तक एक अच्छी साझेदारी नहीं की है। लेकिन फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं।
ऐसे में लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पृथ्वी शॉ इस मैच के शुरू होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और लोग लगातार अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
Aise Aggressive Game Khelenge??
Ishan and Gill Ka T20 SR 130 & 125 h.
Prithvi Shaw Ka T20 SR 150+ H #JusticeForPrithviShaw @hardikpandya7 @PrithviShaw @BCCI pic.twitter.com/9SjH4RRFgc— 𝐌𝐚𝐧_𝐄𝐞𝐬𝐡™ 🇮🇳 (@Mr_Python17) January 29, 2023
Justice for Prithvi Shaw 💔#IndvNZ #IndvsNZ pic.twitter.com/h4OrX3tZQv
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 29, 2023
Strike Rate of opners in IPL
Earth shaw = 147
Tuk tuk Gill = 125
Asian kitchen= 132
Is today is the day ?#PrithviShaw #indvsnz pic.twitter.com/rx2EF5DzUj— ΝΘᏴᏆͲᎪ🇮🇳🚩❤️💯 (@RoFanBoy45264) January 29, 2023
Prithvi Shaw in T20 Cricket
2401 runs
27 average
151.67 SR 🤯
134 Best ScoreBut he will still have to wait for his chance. 🫣#INDvNZ #PrithviShaw pic.twitter.com/ea0GD1pywv
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) January 29, 2023
गिल और ईशान का रिकॉर्ड खराब
गिल और किशन ने पिछले चार मैचों में कुल 52 रनों की ही पार्टनरशिप अभी तक की है। शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं ईशान किशन दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी के बाद फ्लॉप रहे हैं और 7 पारियों में सिर्फ 74 रन बना पाए हैं। गिल को अभी टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करना है तो किशन को फॉर्म में वापसी करनी होगी। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की ताबड़तोड़ विशाल पारी खेलकर टीम में जगह बनाई है। अब उनको प्लेइंग 11 में खिलाने की मांग उठ रही है।
भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव
भारतीय टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है। उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। टीम इंडिया का कुलचा आज के मैच में साथ खेलेगा।
Playing 11: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।