Home News IND vs NZ 3rd T20I : सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर...

IND vs NZ 3rd T20I : सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया था कैच, वीडियो देख दंग रह गये फैंस बोले “What a catch”

0
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, वीडियो देख फैंस बोले "What a catch"IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, वीडियो देख फैंस बोले "What a catch"

IND vs NZ 3rd T20I : सूर्यकुमार यादव ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया था कैच आपको बता दें टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने जहां एक ओर अपनी छोटी सी पारी से एंटरटेन किया तो वहीं दूसरी ओर अपनी शानदार फील्डिंग से दंग कर दिया। इस कैच ने फैंस का जीत लिया दिल आप भी वीडियो देखकर हो जाओगे दीवाने

भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और फाइनल टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जहां एक ओर अपनी छोटी सी पारी से एंटरटेन किया तो वहीं दूसरी ओर अपनी शानदार फील्डिंग से दंग कर दिया।

इसे भी पढ़ें – BBL 2023 Chris Green : क्रिस ग्रीन ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, फैंस ने जमकर लूटा मजा देखें वीडियो

स्लिप में खड़े सूर्या ने हवा में उछलकर इतने गजब कैच पकड़े कि क्रिकेटप्रेमियों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। खास बात यह है कि सूर्या ने एक जैसे दो कैच पकड़े। इन दोनों कैच को देखकर लगा कि मानो ये कॉपी-पेस्ट कर दिए गए हों।

पहले ही ओवर में लपका ऐसा कैच जिसे देख दीवाने हुए फैंस

सूर्या ने पहला कैच पहले ही ओवर में लपका। पांड्या ने जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली, बॉल फिन एलेन के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में उड़ गई।

बॉल सिर के ऊपर से जाती देख सूर्या ने हवा में छलांग लगा दी और बेहतरीन कैच पकड़कर क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया। सूर्या की शानदार फील्डिंग के चलते एलेन को महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

तीसरे ही ओवर में फिर दिखाया जलवा

इसके बाद सूर्यकुमार ने तीसरे ओवर में एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। इस बार भी गेंदबाज हार्दिक पांड्या थे और सूर्यकुमार उसी जगह फील्डिंग कर रहे थे।

6 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से उसी तरह बॉल टकराई और स्लिप के ऊपर से उड़ने लगी। सूर्या ने अपने पंजे ऊपर किए और दोबारा गजब कैच पकड़कर फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सूर्या का ये डबल धमाका देख क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए।

सूर्याकुमार यादव ने अपनी छोटी सी पारी में बनाए 24 रन

हालांकि सूर्या ने इस मैच में 24 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 184 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। सूर्यकुमार ने 13 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोके।

छोटी सी पारी और शानदार फील्डिंग से सूर्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल में इन खतरनाक ऑलराउंडर के साथ तहलका मचाएंगे केएल राहुल

Exit mobile version