Home Sports IND VS NZ T20I AND ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली...

IND VS NZ T20I AND ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

0
IND VS NZ T20I AND ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री

IND vs NZ 1st ODI Team India probable playing XI : श्रीलंका सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन न्यूजीलैंड है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। वन डे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 18 जनवरी को होगा। इस बीच बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

इसमें काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। वन डे सीरीज से जहां एक ओर केएल राहुल और अक्षर पटेल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं केएस भरत, शहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में जगह दी गई है। केएल राहुल के न होने से भारत की प्लेइंग इलेवन में अगले मैच में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। सीरीज में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगा, वहीं उपकप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए दिखाई देंगे।

ईशान  किशन की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगी एंट्री

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार इशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वन डे मैचों की सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज शुरू होने के एक दिन पहले ही कह दिया था कि शुभमन गिल को लगातार मौके दिए जाएंगे और इशान किशन को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। इस बीच विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी केएल रहाुल ने निभाई। अब न्यूजीलैंड सीरीज में न तो ऋषभ पंत हैं और न ही केएल राहुल।

ऐसे में पूरी संभावना है कि वन डे सीरीज में विकेटकीपिंग का काम इशान किशन के ही कंधों पर रहेगा। इशान किशन अगर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे तो फिर वे ओपनिंग ही करेंगे, इसकी पूरी संभावना है। लेकिन फिर शुभमन गिल का क्या होगा, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा तो पारी की शुरआत ही करेंगे। ऐसे में माना जाना चाहिए कि शुभमन गिल या तो भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे या फिर उन्हें मिडल आर्डर में खेलना होगा।

शुभमन गिल ने किया था श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन

शुभमन गिल ने हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वन डे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 69 की औसत से 207 रन बनाए। लेकिन माना यही जाना चाहिए कि वे राहुल की जगह मिडल आर्डर में खेलेंगे और इशान किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरेंगे।

सवाल उस वक्त भी बहुत उठ रहे थे, जब इशान किशन ने दोहरा शतक लगाया और उसके बाद अगले ही मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ा। लेकिन शुभमन गिल ने अपने सेलेक्शन को सही साबित किया और खूब रन बटोरे। हालांकि भारतीय टीम में विकेट कीपर के तौर पर केएस भरत का भी सेलेक्शन किया गया है, लेकिन वे अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं, ऐसे में मजबूत मानी जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा, इसकी संभावना काफी कम है। यानी लगातार तीन मैचों में बाहर बैठने के लिए अब इशान किशन फिर से वन डे में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें – IND VS NZ T20I AND ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, रोहित-विराट को किया गया टीम से बाहर

Exit mobile version