Home News IND vs NZ T20I and ODI : टीम इंडिया में न्यूज़ीलैंड मुकाबले...

IND vs NZ T20I and ODI : टीम इंडिया में न्यूज़ीलैंड मुकाबले के लिए दो स्टार खिलाड़ी बुमराह और जडेजा की हो सकती है वापसी

0
IND vs NZ T20I and ODI : टीम इंडिया में न्यूज़ीलैंड मुकाबले के लिए दो स्टार खिलाड़ी बुमराह और जडेजा की हो सकती है वापसी

IND vs NZ T20I and ODI : टीम इंडिया में न्यूज़ीलैंड मुकाबले के लिए दो स्टार खिलाड़ी बुमराह और जडेजा की हो सकती है वापसी आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वन डे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किसी भी वक्त किया जा सकता है।

IND vs NZ Team India BCCI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज जारी है। पहले दो मैच हो चुके हैं और भारतीय टीम ने दोनों मैच जीतकर सीरीज में बढ़त भी बना ली है। आखिरी मैच 15 जनवरी रविववार को खेला जाएगा। इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया न्यूजीलैड से भिड़ेगी।

इस सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया जा सका है, लेकिन अब सीरीज शुरू होने में काफी कम वक्त बचा है, ऐसे में माना जा रहा है कि कभी भी टीम का ऐलान किया जा सकता है। बीसीसीआई ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है, जिसकी अगुवाई चेतन शर्मा ही कर रहे हैं, लेकिन बाकी मैंबर बदल गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया कैसी होगी, इसको लेकर सूत्रों के हवाले से कुछ खबरें सामने आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें –  IND vs NZ T20I Series : भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ये धाकड़ गेंदबाज संभालेगा टीम की कप्तानी, जानिए डेट टेबल के साथ

रवींद्र जडेजा की न्यूजीलैंड सीरीज से हो सकती है वापसी

टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज खेलेगी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज होगी, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों के लिए एक साथ ही भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले तीन खिलाड़ियों पर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है, लेकिन उनके नाम पर विचार तब किया जाएगा, जब एनसीए की ओर से क्लीयरेंस मिल जाएगी।

खबर है कि रवींद्र जडेजा अब पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी करते हुए नजर आएंगे। रवींद्र जडेजा एशिया कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप के शरुआती मैच उन्होंने खेले थे, लेकिन इसी बीच वे चोटिल हो गए और टीम से बाहर हो गए। इसके बाद वे विश्व कप वाली टीम का भी हिस्सा नहीं बन पाए। अब उनकी वापसी की संभावनाएं काफी प्रबल नजर आ रही हैं।

जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन के सेलेक्शन पर सस्पेंस जारी

भारत के दो खिलाड़ियों पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। जसप्रीत बुमराह की शायद न्यूजीलैंड सीरीज में भी वापसी न हो पाए। कहा तो यहां तक जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जब टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में होगा, उसके भी शुरुआती मैच वे मिस कर सकते हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी, इसलिए बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहेगी।

वहीं संजू सैमसन को लेकर भी अभी तक कुछ पक्का नहीं है। संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे, इसके बाद वे बाकी मैचों से भी बाहर रहे। उनकी चोट कैसी है, इसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है, इसलिए हो सकता है कि वे भी चोट के कारण इसी सीरीज का हिस्सा न रहें। लेकिन इन सभी बातों पर मोहर तभी लगेगी, जब सेलेक्शन कमेटी की ओर से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाए। देखना होगा कि कौन कौन से खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिलती है और कौन बाहर रहता है।

इसे भी पढ़ें – IND vs SL 3rd ODI: इस दिग्गज का टीम इंडिया से अचानक बाहर होना, खड़ी कर सकता है बड़ी मुशीबत

Exit mobile version