Home News IND vs NZ: “उस टीम के पास है हर प्लान का जवाब...

IND vs NZ: “उस टीम के पास है हर प्लान का जवाब था… ” हार के बाद टॉम लेथम ने बताया वर्ल्ड कप का…….

0
IND vs NZ: "That team has the answer to every plan..." After the defeat, Tom Latham said about the World Cup...

IND vs NZ:  बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। रचिन ने 75 और डेरिल मिचेल ने 130 रन की पारी खेली। दोनों ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला था। जब तक दोनों क्रीज पर थे ऐसा लगा रहा था की स्कोर 300 के पार पहुंचेगा लेकिन शमी ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी का रास्ता खोला।

रोहित और गिल ने एक बार फिर भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद चेज मास्टर विराट कोहली ने एक और शानदार पारी खेलकर भारत को लगातार पांचवीं जीत दिलाई। भारत ने 20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में हार थमाई। हार के बाद टॉम लेथम ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने बेहतर क्रिकेट खेला।

मैच के बाद टॉम लेथम ने कहा,

“आखिरी 10 ओवरों का हम बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाजी शानदार रही। डेरिल और रचिन ने अंतिम 10 ओवरों के लिए बढ़िया सेटअप किया था। कोहली ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने खेल को संभाला और बाकी लोगों का काम आसान किया। कप्तान के तौर पर आपकी कई जिम्मेदारियां होती हैं जो आपको निभानी होती हैं। कोहली के पास हर प्लान का जवाब था।”

डेरिल और रचिन ने खेली शानदार पारी

बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए। रचिन ने 75 और डेरिल मिचेल ने 130 रन की पारी खेली। दोनों ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला था। जब तक दोनों क्रीज पर थे, ऐसा लगा रहा था की स्कोर 300 के पार पहुंचेगा, लेकिन शमी ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी का रास्ता खोला।

शमी ने भारत को कराई वापसी

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। भारत ने इस मैच को केवल जीता ही नहीं है, बल्कि उन्होंने सारे इम्तिहान पास किए हैं। न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके देने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल की साझेदारी ने भारत को परेशानी में डाला था, लेकिन मोहम्मद शमी के पांच विकेटों ने भारत को वापसी का मौका दिया।

 Read Also: 64MP कैमरा,16GB रैम, के साथ Vivo ने लॉन्च किया तगड़ा फ़ोन, जानिए कीमत और ऑफर डिटेल्स

Exit mobile version