Home News IND vs PAK: ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले जान लीजिये कैसा...

IND vs PAK: ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले जान लीजिये कैसा वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान पाकिस्तान का रिकॉर्ड

0
IND vs PAK: ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले जान लीजिये कैसा वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान पाकिस्तान का रिकॉर्ड

Team India Records: इस महामुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के बीच किसने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है. भारत की धरती पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसकी वजह से एशिया कप का ये एडिशन भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

Asia Cup 2023: भारत को एशिया कप 2023 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के बीच किसने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है. भारत की धरती पर इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसकी वजह से एशिया कप का ये एडिशन भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 132 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 55 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की बात करें तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रहा है. भारत वर्ल्ड कप के किसी भी वनडे मैच में पाकिस्तान से नहीं हारा है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 वनडे मैचों में से 7 वनडे मैच जीते हैं.

सईद अनवर का वनडे में भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर 194 रन

इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों में से 7 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वनडे मैचों में सईद अनवर के नाम सबसे बड़ी व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. सईद अनवर का वनडे में भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर 194 रन है.

इस प्लेयर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2526 रन बनाए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम दर्ज है. वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में 60 विकेट हासिल किए हैं.

 Read Also: iPhone 14 खरीदने का सुनहरा मौका! इतना सस्ता की दोबारा मिलना मुश्किल, यहाँ देखें डिटेल्स

Exit mobile version