T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इससे पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम की ताकत हुई आधी, ये खिलाड़ी हुआ बाहर जिससे पाकिस्तानी टीम की ताकत हुई आधी
Read Also: Big News! Facebook ने ले लिया है बड़ा फैसला, यूजर हो जायें अलर्ट नहीं तो…..
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला खेला जाना है. फैंस इस मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसका एक स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है.
पाकिस्तानी टीम की बढ़ीं मुश्किलें
पाकिस्तान के स्टार प्लेयर आसिफ अली न्यूजीलैंड के खिलाफ Tri Series के फाइनल में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं. इससे पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पहले से ही कमजोर है ऐसे में कप्तान बाबर आजम की टेंशन बढ़ गई है. फील्डिंग करते समय आसिफ अली का घुटना चोटिल हो गया और वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया.
Read Also: Big Latest News! CISF Recruitment 2022 बम्फर वैकंसी 12वीं हैं पास करें आवेदन, 92000 रूपये है सैलरी, Check here full Details Immediately
इस तरह हुए चोटिल
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 22 गेंदों में 38 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा.