India vs Pakistan, Asia Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एशिया कप में भारत के सभी मुकाबले दुबई में होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक टेलीविजन शो पर पूर्व भारतीय दिग्गजों कपिल देव, मोहम्मद अहजरुद्दीन से पूछा कि क्या भारत को शारजाह या अबु धाबी में खेलने से डर लगता है? ऐसा कहकर उन्होंने खुद का अपमान किया है न कि भारत का
इसे भी पढ़े – iPhone 11 Big Discount: Apple का iPhone 11, फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट के साथ, ये है Discount की लास्ट Date
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने ओपनिंग मैच में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने के बाद अब सुपर-4 राउंड की शुरुआत भी एक-दूसरे के खिलाफ ही करेंगी. रविवार को दोनों टीमें एक बार फिर दुबई में आमने-सामने होंगी. इससे पहले, जब दुबई में दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इस मुकाबले में भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि, सुपर-4 के इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत को शारजाह या अबु धाबी में खेलने से डर लगता है?
भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों
भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गजों ने एक टेलीविजन शो में हिस्सा लिया था. इसमें कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन और अतुल वासन के अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त भी शामिल थे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इसी शो पर टीम इंडिया को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने चर्चा के दौरान भारतीय दिग्गजों से पूछा कि क्या भारत को शारजाह और अबु धाबी में खेलने से डर लगता है?
इसे भी पढ़े – IND vs PAK Asia Cup 2022 Pitch and Weather Report: दुबई में बारिश बन सकती है खिलाड़ियों के लिए दिक्कत, जानिए क्या है मौसम और पिच की रिपोर्ट
क्या भारत को शारजाह में खेलने से डर लगता है
सिकंदर बख्त ने पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर पर कहा, ‘मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि भारत शारजाह या अबू धाबी में क्यों नहीं खेलना चाहता? भारत सिर्फ दुबई में खेलता है. क्या आप शारजाह में खेलने से डरते हैं? एशिया कप के ड्रॉ पहले ही निकल चुके थे. शेड्यूल के मुताबिक, भारत को पाकिस्तान से शारजाह में भिड़ना था. लेकिन, आप लोगों ने वेन्यू बदलकर दुबई कर दिया. क्या आप शारजाह जाने से डरते हैं? यह सवाल हमारे लोगों ने हमसे पूछा है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपसे भी यही बात पूछूंगा.’
बख्त के इस सवाल पर कपिल देव और अजहरुद्दीन ने कुछ भी नहीं कहा. लेकिन अतुल वासन ने मजाक में कहा कि शारजाह भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है.
इसे भी पढ़े – iPhone से लेकर Redmi तक, इसी महीने में इस डेट को होंगे लॉन्च,जानिए स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में


