India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रोमांचक जीत से देश प्रेमियों का दिल जीत लिया है. देश के पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय ब्लू आर्मी को बधाई दिया है |
इसे भी पढ़े – India Vs Pakistan T20 : फिर होगा India Vs Pakistan T20 मुकाबला! मोबाइल पर ऐसे देखें Free में; यहाँ से
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जानें वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. मैच के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली. हालांकि यहां भारतीय टीम बाजी मारने में कामयाब रही. इसके साथ ही ब्लू आर्मी ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है. पाक टीम के खिलाफ दुबई में मिली साहसिक जीत के बाद टीम इंडिया की जमकर सराहना हो रही है. देश के मौजूदा एवं पूर्व क्रिकेटर भी सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं, और जीत प्रति अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):
It came down to fitness of the fast bowlers while put under pressure, though both teams’ pacers bowled well upfront.
Crucial knock by Hardik to stay till the end & get us over the line & ably supported by @imjadeja & Virat.
Congrats 🇮🇳 on a nail-biting win.#INDvsPAK pic.twitter.com/dYhiaa3Omh
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 28, 2022
Hardik Pandya finishes things off in style 🎉#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O7e4UcWbL0
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Thriller of a match 🥶 and what a way to start the series.
Onwards and Upwards 🇮🇳💪 pic.twitter.com/hy8vaRIFAk— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 28, 2022
You SUPERSTAR 👏 What a game! What a player! @hardikpandya7 Well done 🇮🇳 pic.twitter.com/ajoAJKowKO
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) August 28, 2022
बता दें कल के मुकाबले में पाक टीम ने टॉस हारकर भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था. ग्रीन टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रहे. उन्होंने टीम के लिए 42 गेंद में 43 रन की मत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कोहली (35), जडेजा (35) और पंड्या (नाबाद 33) ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पंड्या को आलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.
इसे भी पढ़े – IND vs PAK: Rohit Sharma के इन 2 खतरनाक फैसलों से जीती टीम इंडिया, Pakistan को इस बड़ी शिकस्त का करना पढ़ा सामना