Home Sports IND vs PAK Live Streaming : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच? कब,कहाँ...

IND vs PAK Live Streaming : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच? कब,कहाँ होगा मुकाबला

0
India vs Pakistan, ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए यह मैच नॉकआउट मुकाबले से कम नहीं है.

भारत और पाकिस्तान का मैच आप भारतीय समय के अनुसार, दोपहर ढाई बजे से देख सकेंगे. इस महामुकाबले का टॉस दोपहर 2 बजे होगा. दोनों ही टीमों का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच होगा. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया है. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी.

अगर पाकिस्तान की टीम यह मैच हार जाती है तो उसका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. इसी वजह से पाकिस्तान के लिए यह मैच नॉकआउट मुकाबले की तरह है. हालांकि, भारत की मजबूत टीम को हराना किसी भी देश की टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में अपनी ताकत का नमूना पेश कर दिया है.

फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर

2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को तब बड़ा झटका लगा था, जब सैम अयूब टीम से बाहर हो गए थे. अब पहले मैच में हार के बाद पाक टीम को दूसरा करारा झटका लगा है. स्टार ओपनर फखर जमान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, फखर की जगह टीम में सीनियर खिलाड़ी इमाम उल हक को मौका मिला है.

इस तरह लाइव देख पाएंगे भारत-पाक मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को मोबाइल पर देखने वाले दर्शक जियोस्टार पर फ्री में महामुकाबले का लुत्फ उठा सकेंगे. टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे. कुल मिलाकर 9 भाषाओं में आप इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. भोजपुरी और हरियाणवी में भी जियोस्टार पर कमेंट्री होगी. स्टेडियम जाकर मैच देखने का मौका फैंस गंवा चुके हैं, क्योंकि महामुकाबले के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

और पढ़ें – Samsung Galaxy F06 5G की बम्पर सेल ने Realme और Motorola की लगाई क्लास

Exit mobile version