Home News Ind vs Pak T20 WC: मोदी और अमित शाह ने विराट को...

Ind vs Pak T20 WC: मोदी और अमित शाह ने विराट को लेकर कही ये बात, जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे

0
Union Home Minister Amit Shah addresses a public rally, at the Showkat Ali Stadium in Baramulla district | PTI

Ind vs Pak T20 world cup: भारत और पाकिस्तान का मैच काफी दिलचस्प रहा. विराट कोहली ने काफी उमदाह प्रदर्शन किया. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है. उनकी बैटिंग को लेकर अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. मोदी और अमित शाह ने विराट को लेकर कही ये बात, जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे जानिए ऐसा क्या कहा

Read Also: Big News! IND vs PAK: Rohit Sharma ने तोड़ डाला धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1 प्लेयर, Check here full Details

Ind vs Pak T20 world cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. नवाज के आखिरी ओवर ने मैच का पार रुख ही पलट दिया. टीम ने 5 विकेट्स से जीत हासिल की, जिसके बाद मानों मीम्स और बधाईयों की बाढ़ आ गई. हर कोई विराट कोहली की विस्फोटक पारी की तारीफ करने लगा. भारत की जीत पर कई सियासी लीडरान ने भी ट्वीट किया.

Read Also White Hair Big Problem: बालों में आने लगी है सफेदी? तो इस्तेमाल करना चालू कर दें, ये घरेलू चीजें

पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर अमित शाह का कमेंट

टीम की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट आया. उन्होंने भारत को जीत की बधाई दी और विराट कोहली की बेहतरीन इनिंग्स की तारीफ की. अमित शाह ने लिखा- यह टी20 वर्ल्ड कप शुरू करने का सही तरीका है..दिवाली की शुरुआत हो गई है. विराट कोहली क्या शानदार पारी थी.

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

टीम की जीत को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी ट्वीट आया उन्होंने लिखा- “क्या ग़ज़ब का मैच था. विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई. वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई. जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएँगे.

Read Also: Latest News! Smart LED TV with Bumper offer: दिवाली के बाद भी सिर्फ 9 हजार में मिल रहा है 30,000 रुपये वाला धाकड़ स्मार्ट टीवी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात

आज मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का अभूतपूर्व प्रयास था. विराट कोहली ने अपनी जिंदगी की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली ! इस अविश्वसनीय जीत ने दुनिया भर के सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को खुश किया है. टीम इंडिया को इस शानदार जीत पर बधाई.

Read Also: Flipkart बम्पर ऑफर! 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone 11, Check here full Details

योगी अदित्यनाथ ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ ने भी भारत को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया- जीतने की आदत जो है…आप पर गर्व है Team India जय हो.

Exit mobile version