Home News Ind Vs Pak T20I World Cup: स्मृति मंदाना के बिना जानिए कैसे,...

Ind Vs Pak T20I World Cup: स्मृति मंदाना के बिना जानिए कैसे, कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की उड़ा सकती है धज्जियां

0
Ind Vs Pak T20I World Cup: स्मृति मंदाना के बिना जानिए कैसे, कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की उड़ा सकती है धज्जियां

Ind Vs Pak T20I World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में आज मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि स्मृति मंधाना इस मैच में नहीं खेल पा रही हैें और वह चोटिल हैं.

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का मिशन आजसे  शुरू हो रहा है और पहला ही मैच पाकिस्तान से है. भारतीय समयानुसार रविवार शाम 6.30 बजे यह मैच शुरू होगा, जो साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए लेकिन इस मैच से पहले मुश्किल खड़ी हो गई हैं, क्योंकि टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना चोट की वजह से मैच से बाहर हो गई हैं. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर भी चोट से वापसी कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत(Rishabh Pant) नहीं ऋषभ शेट्टी(Rishabh Shetty) के साथ शेयर की फोटो, लोगों ने जमकर ली चुस्कियाँ

स्मृति बाहर, हरमन को चोट…

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से एक दिन पहले ही आई. जब उप-कप्तान स्मृति मंधाना की उंगली में चोट की बात सामने आई और यह पुष्टि की गई कि स्मृति मंधाना पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, टीम के कोच ऋषिकेश कांतिकर का कहना है कि स्मृति मंधाना टीम इंडिया के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रह सकती हैं.

हालांकि, टीम इंडिया को कुछ राहत तब मिली जब कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैच के लिए फिट घोषित किया गया. हरमन को कंधे में कुछ दिक्कत हुई थी, लेकिन मैच से पहले उन्हें फिट घोषित किया गया.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, शिखा पांडे.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमेमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशरा संधू.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मैच है. यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा है. भारतीय समयानुसार, यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा. टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल पर डिज्नी-हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Urvashi Rautela: ऋषभ पंत(Rishabh Pant) नहीं ऋषभ शेट्टी(Rishabh Shetty) के साथ उर्वशी रौतेला ने किया प्यार का इजहार, शेयर की हॉट इमेज, इमेज देख फैंस बोले “ये क्या कर दिया “

Exit mobile version